अनिल कपूर को चाहिए एक हिट

इमेज स्रोत, Hoture
अभिनेता अनिल कपूर मानते हैं कि उन्हें एक हिट फ़िल्म की शिद्दत से तलाश है.
अनिल कपूर कहते हैं, "करियर के इस मुक़ाम पर मैं पैसे या शोहरत के लिए काम नहीं करना चाहता. मुझे एक हिट फ़िल्म चाहिए, बस."
57 साल के अनिल कपूर से पिछले कुछ सालों से बॉक्स ऑफ़िस रूठा हुआ सा है.

इमेज स्रोत, No Problem
उनकी फ़िल्में जैसे 'तेज़', 'नो प्रॉब्लम' और शूट आउट एट वडाला' कामयाब नहीं रहीं.
उनके टीवी सीरियल '24' को ज़रूर आंशिक सफलता मिली.
अब अनिल कपूर की सारी उम्मीदें टिकी हैं अनीस बज़्मी की मल्टी स्टारर फ़िल्म 'वेलकम बैक' पर, जिसमें उनके अलावा जॉन अब्राहम, नाना पाटेकर और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार हैं.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)








