शंकराचार्य ने कराई फ़िल्म पर एफ़आईआर

इमेज स्रोत, Crossword Entertainment Pvt. Ltd.

लेखक डॉ. काशीनाथ सिंह की किताब ‘काशी का अस्सी’ पर आधारित फ़िल्म 'मोहल्ला अस्सी' रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है.

फ़िल्म 'मोहल्ला अस्सी' के कथित ट्रेलर पर एफ़आईआर दर्ज हो गई है.

एफ़आईआर में अभिनेता सनी देओल, अभिनेत्री साक्षी तंवर के अलावा फ़िल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्वेदी के नाम शामिल हैं.

ये एफ़आईआर वाराणसी के सुमेरू पीठ के शंकराचार्य स्वामी नगेंद्रानंद सरस्वती ने दर्ज करवाई है.

विवाद क्यों?

दरअसल 'मोहल्ला अस्सी' के दो मिनट के ट्रेलर में एक ओर तो एक ख़ास गाली को बनारस का स्वाद कहा गया है.

तो वहीं दूसरी ओर भगवान शिव के रूप में कलाकार दयाशंकर पांडे भक्त सनी देओल को गाली दे रहे हैं.

निर्देशक चंद्रप्रकाश द्वेदी

इमेज स्रोत, Chandraprakash Dwivedi

इमेज कैप्शन, निर्देशक चंद्रप्रकाश द्वेदी

शिव के रूप में गाली देने पर ही सबसे ज़्यादा आपत्ति जताई गई है.

स्वामी जी का कहना है, "इस ट्रेलर से देश और एक ख़ास धर्म समुदाय की छवि ख़राब हो रही है. हम इस फ़िल्म को पूरे देश में रिलीज नहीं होने देंगे."

पटकथा की मांग

ट्रेलर पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता सनी देओल ने बीबीसी को बताया, "ये गालियां कहानी की डिमांड हैं और गाली आजकल कौन नहीं देता. जो आपत्ति जता रहे हैं उनकी भावनाओं का पूरा ख़्याल है और उन्हें यह फ़िल्म दिखाई जानी चाहिए ताकि वो इसके कंटेक्सट को समझ सकें."

वहीं निर्देशक चंद्रप्रकाश द्वेदी इस ट्रेलर को अपनी फ़िल्म का हिस्सा मानने से ही इंकार कर चुके हैं क्योंकि फ़िल्म अभी पूरी तरह से एडिट नहीं हुई है.

इमेज स्रोत, ADIL HUSSAIN

सनी देओल की मुख्य भूमिका वाली यह फ़िल्म लंबे अरसे से रिलीज़ को तरस रही है.

कथित ट्रेलर में फ़िल्म के सभी किरदार अपशब्दों का जमकर प्रयोग करते दिख रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>