'ललित मोदी मिले थे ब्रितानी राजकुमार से'

प्रिंस एंड्रयू

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, ब्रितानी राजकुमार प्रिंस एंड्रयू अपनी पत्नी सारा के साथ.

एक ब्रितानी अख़बार के अनुसार ललित मोदी ट्रैवेल डाक्यूमेंट मिलने से कुछ दिन पहले प्रिंस एंड्रयू से मिले थे.

संडे टाइम्स ने लिखा है कि ब्रितानी राजकुमार एंड्रयू मोदी को सालों से जानते हैं और वो पिछले साल जुलाई में मोदी के लंदन स्थित आवास पर मिले थे.

दोनों की मुलाकात के चंद दिनों बाद मोदी को ट्रैवेल डाक्यूमेंट मिले थे. जिसके बाद मोदी अपनी पत्नी के ऑपरेशन के लिए पुर्तगाल गए थे.

हालांकि बर्किंघम पैलेस की तरफ़ जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि राजकुमार ने मोदी के लिए लॉबिंग नहीं की थी.

<link type="page"><caption> द संडे टाइम्स</caption><url href="http://www.thesundaytimes.co.uk/sto/news/uk_news/article1571627.ece" platform="highweb"/></link> में कुछ दिन पहले छपी एक अन्य ख़बर के बाद ही ललित मोदी को ट्रैवेल डाक्यूमेंट दिलाने में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मदद करने का मामला सामना आया था

कीथ वाज़ की कथित दखल

ललित मोदी, आईपीएल के पूर्व कमिश्नर

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, ललित मोदी पर भारत में वित्तीय हेराफेरी का आरोप है.

अख़बार ने ख़बर छापी थी कि ब्रितानी सांसद कीथ वाज़ के दखल देने के बाद ब्रितानी इमिग्रेशन सेवा से मोदी को ट्रैवेल डाक्यूमेंट मिले थे.

भारत के प्रवर्तन निदेशालय ने साल 2010 में वित्तीय हेराफेरी के मामले में ललित मोदी के ख़िलाफ़ जाँच शुरू की थी.

उस वक़्त मोदी लंदन में थे. वो उसके बाद से भारत वापस नहीं आए हैं. मोदी ख़ुद को बेकसूर बताते हैं.

सुषमा, वसुधंरा और दूसरे नेता

सुषमा स्वराज, भारतीय विदेश मंत्री

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर ललित मोदी की मदद का आरोप है.

सुषमा स्वराज का नाम सामने आने के बाद मोदी के वकीलों की तरफ़ से मीडिया को भेजे गए एक दस्तावजों में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भी कथित मदद का मामला सामने आया.

मामले के सामने आने के बाद ललित मोदी ने वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वसुंधरा ने उनकी मदद की थी.

कीथ वाज़

इमेज स्रोत, BBC News

इमेज कैप्शन, ब्रितानी सांसद कीथ वाज़ के ईमेल लीक हुए हैं.

मोदी ने राजदीप से बताया कि एससीपी नेता शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला ने भी उनकी मदद की थी.

हालांकि इन नेताओं ने मीडिया में उनकी मदद करने के आरोपों का खंडन किया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>