'सनी नहीं हैं' धर्मेंद्र की पहली पसंद

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए

धर्मेंद्र एक बार फिर फ़ुल फ़ॉर्म में सिनेमा के पर्दे पर वापसी कर रहे हैं अपनी आने वाली फ़िल्म ‘सेकेंड हैंड हस्बैंड’ से.

इस फ़िल्म में धर्मेंद्र के साथ नज़र आएंगे पंजाबी अभिनेता - गायक गिप्पी ग्रेवाल और गोविंदा की बेटी टीना अहूजा.

'मैं हूँ एक दम फिट'

इमेज स्रोत, Renuka

धर्मेंद्र की ख़राब सेहत बीते दिनों चर्चा का विषय रही और हेमा मालिनी ने ट्वीट कर बताया था कि उन्हें हीमोग्लोबीन की कमी है.

इसी सिलसिले में पत्रकारों से बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा, "मैं अब पूरी तरह से ठीक हूँ. शूटिंग के दौरान अपनी वैनिटी वैन में चढ़ते वक़्त मैं गिर गया था और तब मेरे कंधे में चोट आ गई थी.”

उन्होंने आगे बताया, “जब अस्पताल गया तो पता चला छोटा सा ऑपरेशन करना पड़ेगा लेकिन ‘सेकंड हैंड हस्बैंड’ की रिलीज़ और प्रमोशन के बाद ही अपना ऑपरेशन कराऊंगा.”

वो कहते हैं, “ मैं पंजाबी पुत्तर हूँ, इतनी जल्दी काम करना नहीं छोड़ूंगा और अब तो मैं मेरी बेटी अहाना के बेटे का नाना बन गया हूँ इस ख़ुशी ने मुझे पूरी तरह से तंदरुस्त कर दिया है.”

बायोपिक

धर्मेंद्र जिन्हें बॉलीवुड फ़िल्मों का "ही-मैन" कहा जाता है उनकी ज़िंदगी इतनी रोचक रही है कि उनपर बायोपिक बनाई जा सके.

बायोपिक में उनका रोल कौन निभाए इस पर धर्मेंद्र के जवाब ने सभी को चौंका दिया.

धर्मेंद्र ने अपने बायोपिक में अपने किरदार के लिए सन्नी देओल का नाम ना लेते हुए सलमान का नाम लेकर कहा, " मेरे हिसाब से अगर कोई मेरे ऊपर बायोपिक बनाए तो उसके लिए सलमान ख़ान ही मेरी पसंद होंगे.”

सलमान को अपने जैसा बताते हुए धर्मेंद्र ने कहा, “मुझमें और सलमान में बहुत समानता हैं, हम दोनों की कई आदतें एक जैसी हैं और मुझे सलमान ख़ान का काम बेहद पसंद हैं"

'यमला पगला दीवाना-3 कभी नहीं'

इमेज स्रोत, renuka

धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों सन्नी और बॉबी देओल के साथ आख़िरी बार एक साथ फ़िल्म यमला पगला दीवाना-2 में दिखे थे और वो कब साथ दिखेंगे इस सवाल के जवाब में धर्मेंद्र कहते हैं, "यमला पगला दीवाना-2 ने हमें रुला दिया.”

धर्मेंद्र ने बताया कि इस फ़िल्म में काफ़ी पैसा लगा, “फ़िल्म का पहला ट्रेलर देख कर ही मैंने अपने बेटे सनी को कहा था की ये फ़िल्म बहुत बुरी तरह से पिट जाएगी.”

धर्मेंद्र यमला पगला दीवाना-2 को एक गलती मानते हैं और तीसरे भाग को बनाने से परहेज़ ही कर रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>