करीना के पति और पुराने आशिक़ साथ-साथ

बॉलीवुड के नवाब सैफ़ अली ख़ान ‘हैप्पी एंडिंग’ के बाद से किसी भी फ़िल्म को हाथ में नहीं ले रहे थे.
लेकिन अब फ़िल्म निर्माताओं को उन्होंने हरी झंडी दे दी है.
उन्होंने विशाल भारद्वाज, सुजॉय घोष और विक्रमादित्य मोटवानी की फ़िल्मों के लिए हामी भर दी है.
विशाल भारद्वाज की फ़िल्म की चर्चा ज़ोरों पर है. चर्चा की मुख्य वजह है सैफ़ और शाहिद इस फ़िल्म में साथ में नज़र आएंगे.
काम की भरमार
जब इस फ़िल्म के बारे में सैफ़ से दिल्ली में आयोजित एक मोबाइल लॉन्च के मौक़े पर इस बारे में पूछा गया, तो वो बोले, “हां, मैं विशाल की फ़िल्म कर रहा हूं. हालांकि, अभी तक स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी है. उनके साथ काम करने को लेकर मैं काफ़ी उत्साहित हूं.”

इमेज स्रोत, UTV
सैफ़ जापानी उपन्यास पर आधारित सुजॉय घोष की थ्रिलर फ़िल्म में भी अहम किरदार में नज़र आएंगे. इस फ़िल्म में उनके साथ कंगना रनौत होंगी.
इसके अलावा ‘उड़ान’ और ‘लुटेरा’ सरीखी फ़िल्में देने वाले विक्रमादित्य मोटवानी की भी फ़िल्म में सैफ़ होंगे. यानी अब कहा जा सकता है कि सैफ़ के हाथ काम से भरे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












