शाहिद कपूर बने निर्माता!

शाहिद कपूर

इमेज स्रोत, UTV

साल 2014 में आई फ़िल्म 'हैदर' ने अभिनेता शाहिद कपूर को कई पुरस्कार दिलाए.

पर इस साल शाहिद कैमरे के सामने भी रहेंगे और कैमरे के पीछे भी रहेंगे.

शाहिद कपूर इस साल बनने वाले है एक फ़िल्म के निर्माता और शाहिद की दोस्त मबिना भी शाहिद के साथ इस फिल्म की निर्माता बनेंगी.

निर्देशन

इस फ़िल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक बिजॉय नाम्बियार करने वाले हैं. बिजॉय फिलहाल अमिताभ बच्चन और फ़रहान अख़्तर के साथ फ़िल्म 'वज़ीर' के निर्देशन मे व्यस्त है.

शाहिद कपूर

इमेज स्रोत, AFP

इस साल शाहिद कपूर दो फ़िल्में भी कर रहे हैं. एक है 'शानदार' जिसके निर्देशक हैं फ़िल्म 'क्वीन' के निर्देशक विकास बहल.

दूसरी फ़िल्म निर्देशक अभिषेक चौबे की 'उड़ता पंजाब' जिसमें उनके साथ एक लंबे अरसे के बाद दिखेंगी करीना कपूर.

शाहिद का मानना है कि उन्हें बतौर अभिनेता अपने काम को समझने में कई वर्ष लग गए लेकिन अब वो अपना काम समझ गए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>