किसने की 'गंदी बात' मीका ने या डॉक्टर ने?

इमेज स्रोत, AFP
मशहूर गायक मीका ने कैमरा केे सामने एक और ऐसा किस्सा कर दिया जो उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है.
मीका ने रविवार देर रात दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में एक लाईव कंसर्ट के दौरान एक डॉक्टर को थप्पड़ मार दिया.
मौका था ऑप्थालमोलॉजिकल डॉक्टर्स के कांफ़्रेंस का. वहां मीका ने कुछ दर्शकों को मंच पर बुलाया और फिर अचानक डॉक्टर को थप्पड़ मार कर बांउसर्स की तरफ़ धकेल दिया.
इसके बाद वहां मौजूद डॉक्टरों ने काफ़ी गुस्सा जताया लेकिन मीका पुलिस और अपनी निजी सुरक्षाकर्मियों के बीच वहां से निकल गए.

पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, "डॉक्टर की कोई बात मीका को नागवार गुज़री और उन्होनें डॉक्टर को थप्पड़ मार दिया. मामले की जांच की जा रही है और मीका के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी."
डाक्टरों की ओर से ऑप्थालमोलॉजिकल असोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र खन्ना ने कहा "यदि मीका के साथ कोई बदतमीजी हुई थी तो उन्हें हमें बताना चाहिए था. ऐसे किसी को भी मंच पर बुलाकर
अपमानित नहीं किया जा सकता."
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












