मीका ने माइक पर बकी गालियां!

मीका

इमेज स्रोत, AFP

मुंबई में कोरियोग्राफर और फ़िल्म मेकर गणेश आचार्य की नई फ़िल्म हे ब्रो के प्रमोशन के दौरान अजीब वाकया हो गया.

फ़िल्म प्रमोशन के इवेंट के दौरान इस फ़िल्म में एक हिप हॉप गीत गाने वाले गायक मीका की ज़बान फिसल गई.

दरअसल इवेंट में ऑडियो को लेकर कुछ दिक्कत थी और पत्रकारों को मंच से आ रही कोई भी आवाज़ सुनाई नहीं दे रही थी.

अभद्र भाषा

ऐसे में वहां मौजूद पत्रकारों ने ऑडियो न होने कि शिक़ायत की और इंवेट को बीच में रोका गया.

इंवेट बार-बार रोके जाने से ख़फ़ा मीका ने माइक पकड़ा और गाली देना शुरू कर दिया.

मीका और अमिताभ

अब इसे मीका का दुर्भाग्य कहिए या कुछ और, जैसे ही मीका ने माइक पर बोलना शुरू किया सबको आवाज़ आनी शुरू हो गई और सबने मीका की गालियां सुन लीं.

फिर जब वो जाने लगे तो मीका ने कहा, "अगर मेरी कोई बात किसी को बुरी लगी हो तो वो आकर मुझसे माफ़ी मांग सकता है."

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)