वरुण धवन को बर्थडे विश हॉलीवुड से

वरुण धवन

इमेज स्रोत, AFP

24 अप्रैल को वरुण धवन 28 साल के हो जाएंगे, लेकिन इस बर्थडे पर उनको जो विश मिली है वो पहले कभी नहीं मिली थी.

दरअसल, वरुण धवन हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन के बड़े फ़ैन हैं. ड्वेन हाल ही में फ़िल्म ‘फ़ास्ट एंड फ़्यूरियस 7’ में नज़र आए थे.

उन्हें लोग डब्ल्यूडब्ल्यूएफ़ के लोकप्रिय रेसलर 'द रॉक' के नाम से भी जानते हैं.

वरुण का फ़ैन क्लब

आलिया भट्ट के साथ वरुण धवन

इमेज स्रोत, Dharma Productions

वरुण के एक फ़ैन क्लब ने जॉनसन को सोशल मीडिया के ज़रिए ड्वेन को इसकी जानकारी दी कि वरुण उनके कितने बड़े प्रशंसक हैं.

ड्वेन ने वरुण को अडवांस में जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थ डे होम ब्वॉय. जन्मदिन मुबारक. ख़ूब मस्ती करो. "

वरुण धवन

इमेज स्रोत, Hoture

ड्वेन ने आगे लिखा, "मेरी तरफ से वरुण को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं कहिएगा और वो किस्मत वाले हैं कि उन्हें आप जैसे फ़ैन्स मिले हैं."

वरुण ने शूटिंग में व्यस्त होने के कारण अभी तो इस पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन जैसे ही उन्हें ये ख़बर मिलेगी, उनका रिप्लाई ज़रूर आएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>