इमरान हाशमी बनेंगे सुपरहीरो!

धूम 3

इमेज स्रोत, Yashraj Films

धूम सिरीज़ की सफ़लता के बाद बॉलीवुड में सीरीज़ या सीक्वेल बनाने का ट्रेंड चल पड़ा है.

पहले ये चलन सिर्फ़ हॉलीवुड में देखा जाता था जहां किसी किरदार के ऊपर बनी फ़िल्मों की सीरीज़ बनती थी जैसे जेम्स बांड सीरीज़, इंडियाना जोन्स सीरीज़, जुरासिक पार्क सीरीज़. लेकिन हॉलीवुड का ये चलन बॉलीवुड में भी अब आम हो गया है.

'राज़ सीरीज़' की फ़िल्मों के बाद अब भट्ट कैंप ने अपनी आने वाली फ़िल्म मिस्टर एक्स को भी एक सीरीज़ के रूप में बनाने का फैसला किया है.

मिस्टर इंडिया से प्रेरित मिस्टर एक्स

इमरान हाशमी

इमेज स्रोत, dharma productions

इमरान हाशमी अभिनीत इस फ़िल्म को हॉलीवुड की फ़िल्म हॉलो मैन और अनिल कपूर की फ़िल्म मिस्टर इंडिया से प्रेरित माना जा रहा है जिसमें इमरान एक ऐसे सुपरहीरो का किरदार निभाएंगे जो ग़ायब हो सकता है.

इस फ़िल्म के निर्माता महेश भट्ट ने कहा, "मिस्टर एक्स के किरदार में हर वो संभावना है कि हम इसे फ़्रेंचाइज़ी का रूप दें. एक इनविज़िबल आदमी की कहानी हमेशा 3-डी के लिए रोचक विषयवस्तु रहेगी."

ब्योमकेश बक्शी

इमेज स्रोत, Shrabanti Chakrobarty

इस फ़िल्म के निर्माताओं का मानना है कि दर्शक धीरे-धीरे इस किरदार को एक सुपरहीरो में तब्दील होते देखेंगे और हर नई कहानी के साथ विलेन भी और मुश्किल होते जाएंगे.

वैसे हाल ही में आई यशराज बैनर की फ़िल्म ब्योमकेश बक्शी को भी एक सीरीज़ के रूप में लाने की तैयारी की जा रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>