मोहनजोदड़ो के सेट पर मोबाइल,'फैमिली' बैन

तकनीक ने ज़िंदगी आसान बनाई है तो ये कुछ मुश्किलें भी साथ लाई है.
तकनीक की तरक्की के साथ बॉलीवुड के लिए मुश्किल ये है कि रिलीज़ के पहले फि़ल्में लीक होने के मामले बढ़ गए हैं.
कभी फ़िल्म का लुक तो कभी क्लिप और कभी कभी पूरी फ़िल्म ही रिलीज़ से पहले लीक हो जाती है. इसे रोकने के लिए फिल्म निर्माताओं ने कोशिश शुरु कर दी है. इनमें 'मोहनजोदड़ो' बना रहे आशुतोष गोवारिकर भी शामिल हैं.
फ़िल्म लीक होने से मुश्किल

इमेज स्रोत, Yashraj Films
हाल में फ़िल्म ब्योमकेश बक्शी के विलेन का वीडियो लीक हो गया. माना जा रहा है कि इसकी वजह से दिबाकर बनर्जी ने फ़िल्म के क्लाइमैक्स में कुछ बदलाव किए हैं.
पहले धूम 3 और अगली जैसी फ़िल्में रिलीज़ के पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गई थीं.
सेट पर सीक्रेसी

इमेज स्रोत, pr
अब कई निर्माता- निर्देशकों ने फ़ैसला किया है कि वो सेट पर यूनिट को किसी तरह का मोबाइल या कैमरा नहीं लाने देंगे. यूनिट मेंबर के परिजन के सेट पर आने की भी मनाही होगी. ऋतिक रोशन के साथ 'मोहनजोदड़ो' फ़िल्म बना रहे आशुतोष गोवारिकर ने अपने सेट पर ये फ़ैसला लागू कर दिया है.
इस फ़िल्म की क्रू से जुड़े एक सदस्य ने बताया, "सेट पर किसी भी मेंबर को मोबाइल ले जाने की मनाही है. हमें मोबाइल बाहर ही जमा कराने होते हैं. परिवार के किसी सदस्य को भी शूटिंग के दौरान सेट पर लाने की सख़्त मनाही है."

मोहनजोदड़ो के हीरो ऋतिक रोशन भी इस नियम का पालन कर रहे हैं. वो कहते हैं कि नियम सभी के लिए एक जैसे होने चाहिए. ऋतिक हाल ही में अपने परिवार के साथ छुट्टी पर गए थे. लेकिन वो एक बार भी अपने परिवार को फ़िल्म का सेट दिखाने के लिए नहीं लाए.
आशुतोष के अलावा संजय लीला भंसाली भी उन निर्माताओं में शामिल हैं जो सेट पर मोबाइल या किसी परिजन को आने की इज़ाजत नहीं देते.
<bold>(</bold><bold>बीबीसी हिन्दी के</bold><bold>एंड्रॉएड ऐप</bold><bold>के लिए आप</bold><bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold><bold>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold><bold>और</bold><bold><link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold><bold><italic>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>












