डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी का 'राज़' खुला

सुशांत राजपूत और दिबाकर बनर्जी- स्पाइस पी आर

इमेज स्रोत, SPICE PR

इमेज कैप्शन, फिल्म के नायक सुशांत और निर्देशक दिबाकर बनर्जी

दिबाकर बनर्जी की फ़िल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' की टीम ये जान कर हैरान रह गई कि फिल्म का सस्पेंस ऑनलाइन लीक हो गया है.

यह फ़िल्म कल यानी शुक्रवार को रीलीज़ होने वाली है और फ़िल्म के विलेन का एक वीडियो क्लिप ऑनलाइन आ गया है.

दरअसल इस फ़िल्म में विलेन ही सस्पेंस है और कहानी इसी सवाल के इर्द गिर्द घूमती है कि आख़िर जासूस बक्शी के पास मदद मांगने आने वाले आदमी के पिता गए कहां?

इस फ़िल्म के लिए हो रहे प्रेस इंटरव्यू के दौरान जब एक पत्रकार ने दिबाकर से इस क्लिप के बारे में पूछा तो दिबाकर काफ़ी परेशान नज़र आए.

उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. तब उन्होंने अपनी टीम के एक सदस्य को बुलाकर इस ख़बर पर और जानकारी ली.

'फिल्म को कोई नुकसान नहीं'

सुशांत सिंह राजपूत -यशराज बैनर

इमेज स्रोत, Yashraj Banner

इमेज कैप्शन, 'ब्योमकेश बक्शी' के नायक सुशांत राजपूत

परेशान दिबाकर ने बताया कि यशराज इस क्लिप को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "वैसे ये क्लिप कुछ भी हो, मेरी फ़िल्म को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता,"

लेकिन इसके बाद मीडिया में ये रिपोर्ट आई है कि फ़िल्म का क्लाईमैक्स बदल दिया गया है और रिलीज़ होने वाली फ़िल्म में अंतिम दृश्य को हटा दिया गया है, जहां ये क्लिप वाकई में थी.

हालांकि, क्लाईमैक्स बदले जाने की ख़बर पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>