शाहरुख़ के फैन ब्योमकेश बक्शी !

shahrukh khan, deepika- red chillies

इमेज स्रोत, RED CHILLIES

इमेज कैप्शन, शाहरुख के फैन्स की फेहरिस्त लंबी है

यूँ ही शाहरुख़ ख़ान को बादशाह ख़ान नहीं कहते! उनके फैंस की तादाद अच्छी-खासी है. और अब एक और नाम जुड़ गया है शाहरुख के फैन क्लब में! दरअसल, फ़िल्म 'ब्योमकेश बक्शी' के प्रमोशन के सिलसिले में ब्योमकेश का किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत जा पहुंचे ' इंडिया पूछेगा-सबसे शाणा कौन' के सेट पर.

इस दौरान दोनों अदाकारों के बीच की केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी. एपिसोड की शूटिंग पूरी होने के बाद शाहरुख़ ने सुशांत को अपनी वैनिटी में बुलाया और काफी तारीफ भी की.

sushant singh rajput, dibakar bennerjee-bbc
इमेज कैप्शन, सुशांत शाहरुख की प्रशंसा करते नहीं थकते

सुशांत की फिल्म में शाहरुख का कैमियो!

शाहरुख़ का नाम उन चंद कलाकारों में शुमार हैं, जो नई प्रतिभाओं को सराहते हैं. सुशांत ने इस मुलाक़ात की तस्वीर भी अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए एस आर के का 'शुक्रिया' भी अदा किया है. सुशांत शाहरुख़ खान के जबरदस्त फैन हैं और इस बात का ढिंढोरा पीटने से पीछे भी नहीं हटते. कुछ दिनों पहले एक मैगज़ीन के कवर लांच के दौरान भी उन्होंने शाहरुख़ के बारे में कई बातें कही थी.

वहीं अटकलों का बाज़ार गर्म है कि सुशांत की आगामी बायोपिक फ़िल्म में शाहरुख़ एक कैमियो करेंगे. ये फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर आधारित है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)