'बॉम्बे वेल्वेट' का ट्रेलर के साथ मैच की कमेंट्री

इमेज स्रोत, FOX PR
आज भारत और बांग्लादेश का मैच चल रह है और अभिनेता रणबीर कपूर ने इस रोमांचक मैच की लाइव कमेंट्री भी की. मौका था, कपूर और अनुष्का शर्मा की फ़िल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के ट्रेलर लॉन्च का.
रणबीर कपूर, अनुष्का शर्माऔर करण जौहर की फ़िल्म का पहला ट्रेलर सामने आ चुका है. फ़िल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप हैं.

इमेज स्रोत, FOX PR
निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपने ट्विटर अकाउंट @anuragkashyap72 पर 'बॉम्बे वेलवेट' का ट्रेलर लॉन्च किया.
फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' 15 मई को रिलीज होने वाली है.
इससे पहले 'बॉम्बे वेलवेट' के मेकर्स ने सिर्फ रणबीर, अनुष्का और करण के लु्क्स रिलीज़ किया था. फ़िल्म का एक पोस्टर भी सामने आ गया है.
रणबीर कपूर 'बॉम्बे वेलवेट' में एक स्ट्रीट फ़ाइटर जॉनी बलराज का क़िरदार निभा रहे हैं.
पोस्टर पर रणबीर कपूर का एक डॉयलाग भी लिखा हुआ है, "इस्मार्ट तो ... बम्बई में पैर रखते ही सब हो जाता है."
करण जौहर का अभिनय

इमेज स्रोत, SPICE
क्या रणबीर की नहीं है 'रॉय'?हाल ही में बीबीसी को दिए साक्षात्कार में अनुष्का शर्मा ने बताया कि, "ये फ़िल्म उनके लिए बेहद ख़ास है. इसमें वो एक जैज सिंगर रोज़ी का क़िरदार निभा रही हैं और फ़िल्म की पृष्ठभूमि 60 के दशक के बॉम्बे (मुंबई का तब का नाम) की है".
फ़िल्म में पहली बार करण जौहर दिखेंगे अभिनय करते हुए. इसमें वह निगेटिव रोल में हैं.

इमेज स्रोत, TOIFA
अनुराग कश्यप की फ़िल्म 'अग्ली' जब रिलीज़ हो रही थी तब बीबीसी को दिए साक्षात्कार में उन्होंने 'बॉम्बे वेलवेट' का खुलकर ज़िक्र किया था.
साथ ही, फ़िल्म के निर्देशक और निर्माता करण जौहर की तारीफ़ करते हुए कहा था, "करण जौहर बहुत अच्छे अभिनेता हैं और इस बात को एक निर्देशक से बेहतर कौन समझ सकता है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












