'कटरीना और मेरे बारे में कयास मत लगाओ'

इमेज स्रोत, BBC AND AFP
रणबीर कपूर ने मीडिया को सलाह दी है कि वो उनकी निजी ज़िंदगी के बारे में अटकलें लगाना बंद करे.
मुंबई में एक इवेंट के दौरान जब रणबीर से पूछा गया कि क्या मीडिया में उनकी कटरीना से सगाई की जो ख़बरें आ रही हैं वो सही हैं?
तो रणबीर बोले, "बार-बार ऐसी ग़लत ख़बरें छपने के बाद जब सच में ऐसा होता है तो उसका मज़ा चला जाता है. अभी ऐसा कुछ नहीं हुआ है. मैं सच में जब सगाई कर लूंगा तो वो ख़बर छिपेगी नहीं. मैं भी परिवार और बच्चे चाहता हूं लेकिन अभी कोई कयास ना लगाएं."

इमेज स्रोत, HOTURE IMAGES
रणबीर जब पिछले दिनों अमरीका घूमने गए थे, तब ख़बरें आई थीं कि कटरीना के परिवार की मौजूदगी में दोनों ने सगाई कर ली है.
कटरीना और रणबीर दोनों ने इन ख़बरों को सिरे से नकार दिया है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








