पेड़ों के पीछे नाचने का अब मन नहीं: काजोल

काजोल

इमेज स्रोत, edelman india private limited

    • Author, श्वेता पांडेय
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

बेहतरीन अदाकारों में शुमार काजोल शादी और फिर मां बनने के बाद बड़े पर्दे से कुछ दूर हो गई हैं.

हालांकि, इक्का-दुक्का इवेंट और विज्ञापन की दुनिया से वे अभी भी जुड़ी हुईं हैं.

लेकिन काजोल जल्द ही अपनी होम प्रोडक्शन फ़ि‍ल्म से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं, जिसकी शूटिंग जुलाई से शुरू होगी.

चुनौतिपूर्ण है मां बनना

काजोल

इमेज स्रोत, Hoture

अभि‍नेत्री काजोल बेटी, पत्नी और मां तीनों पड़ावों से गुज़री हैं. इनमें वे सबसे मुश्किल मां के दौर को मानती हैं.

काजोल महिला और पुरुष दोनों को बच्चों की देख-रेख करने की सलाह देती हैं. उनका मानना है कि बच्चे आपको ज़्यादा जिम्मेदार बना देते हैं.

वहीं बॉलीवुड में प्रेग्नेंसी छुपाने के सवाल पर वे कहती हैं, “हम जिस प्रोफ़ेशन में हैं वहां अपने लुक पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी होता है. ऐसे में जब हम बाहर आते हैं और पेट निकला हुआ दिखता है, तो ख़ुद को अजीब महसूस होता है.”

हालांकि, काजोल ने आम महिलाओं को भी जोड़ते हुए कहा कि यह सिर्फ अभि‍नेत्रि‍यों के साथ ही नहीं होता, बल्कि आम लड़की के साथ भी होता है.

समाज नहीं स्वीकारता

काजोल और अजय देवगन

इमेज स्रोत, AFP

शादी करने और मां बनने के बाद अभि‍नेत्रियों को काम कम मिलने के सवाल पर काजोल कहती हैं, “मुझे तो इस प्रकार की दिक्क़त नहीं हुई.”

लेकिन वो इस सवाल को पूरी तरह नकार भी नहीं पाईं और समाज को उलाहना देने के अंदाज़ में कहा, “दरअसल, यह दिक़्क़त फ़ि‍ल्म इंडस्ट्री की नहीं है, बल्क‍ि यह समाज की सोच का नतीजा है."

वो आगे कहती हैं, "समाज में बड़ी उम्र का पुरुष और छोटी उम्र की महिला की जोड़ी को पसंद किया जा सकता है, लेकिन बड़ी उम्र की महिला और छोटे उम्र के पुरुष की जोड़ी को नकार दिया जाता है.”

काजोल

इमेज स्रोत, pr

काजोल अब तक के अपने काम से संतुष्ट‍ि जताते हुए कहती हैं, “अब चार गानों के साथ पेड़ों के पीछे नाचने वाले किरदार करने का मन नहीं है. अब कुछ अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे, तो ही मुझे स्वीकार होंगे.”

होम प्रोडक्शन की ज़िम्मेदारी के बारे में काजोल का कहना है कि फिलहाल तो सबकुछ अजय ही संभाल रहे हैं. मुझे उतना वक़्त नहीं मिलता.

अजय देवगन की बहुप्रतीक्षि‍त फ़ि‍ल्म ‘शि‍वाय’ के रूक जाने के बारे में उनका कहना है कि रैकी के समय कुछ समस्याएं आईं, जिनकी वजह से फ़िलहाल काम रुका है, जो साल के अंत में शुरू हो जाएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>