बदलापुर को सेंसर ने बदला!

बदलापुर

इमेज स्रोत, UNIVERSAL

अभि‍नेता वरुण धवन की आने वाली फ़ि‍ल्म ‘बदलापुर’ पर भी कैंची चल गई.

हालांकि, यह कैंची सिर्फ़ ऑडियो पर यानी डायलॉग पर चली है. फ़ि‍ल्म का सीन जस का तस ही है.

शब्द से आपत्त‍ि

इंडियन एक्सप्रेस में छपी ख़बर के हवाले से बताया गया है कि एक शब्द का बदलकर कुछ और कर दिया गया है.

एक सूत्र ने बताया, “ ‘बदलापुर’ के हिंसक सीन को ज्यों का त्यों ही रखा गया है, जबकि सेंसर बोर्ड फ़ि‍ल्म में प्रयोग किए गए ‘फ़’ शब्द से आपत्त‍ि थी. ”

हुमा कुरैशी और वरुण धवन

"फ़ि‍ल्म में ‘फ़’ शब्द का प्रयोग दो से तीन दफ़े हुआ है. सूत्र के मुताबिक़ ‘फ़**’ को बदलकर ‘हेल’ कर दिया गया है और ‘फ़***ग’ को म्यूट कर दिया गया है.”

फ़ि‍ल्म के निर्देशक सेंसर की कैंची से संतुष्ट हैं. उनका मानना है कि किरदार के मानसिक स्थि‍ति के अनुसार ही डायलॉग होते हैं. इस फ़िल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक किलर हैं, हुमा कुरैशी एक वैश्या के किरदार में हैं.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)