'बड़े स्टार के साथ पैसे कमाने का दबाव'

इमेज स्रोत, UNIVERSAL
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
निर्देशक श्रीराम राघवन मानते हैं कि बड़े कॉर्पोरेट हाउस और बड़े स्टार के साथ काम करने का ज़बर्दस्त दबाव होता है.
बीबीसी से ख़ासबात में उन्होंने कहा, "बड़े स्टार के साथ काम करने पर फ़िल्म और निर्देशक पर पैसा कमाने का दबाव होता है और कई बार कहानी के साथ समझौता करना पड़ता है."

इमेज स्रोत, UNIVERSAL
राघवन के मुताबिक़ किसी एक स्वतंत्र निर्माता के साथ काम करना कई बार बेहतर होता है.
वह कहते हैं, "कॉर्पोरेट्स के साथ काम करने का एक नुक़सान यह होता है कि कई लोग कई तरह के सुझाव देते हैं. कहानी में यह कर लो, वह बदलाव कर लो. इससे एक निर्देशक खुलकर काम नहीं कर पाता."
'बदलापुर'

इमेज स्रोत, UNIVERSAL
श्रीराम राघवन निर्देशित फ़िल्म बदलापुर 20 फ़रवरी को रिलीज़ हो रही है. इसमें वरुण धवन और यामी गौतम की मुख्य भूमिका है.
वह कहते हैं, "वरुण अब स्टार बन गए हैं लेकिन जब हमने उन्हें लिया था वो बिलकुल नवोदित कलाकार थे. हमने कहानी के साथ ज़रा भी समझौता नहीं किया है."
राघवन मानते हैं कि उनकी फ़िल्म पूरे परिवार के साथ देखने लायक नहीं है और उसे मिला 'ए' सर्टिफ़िकेट बिलकुल ठीक है.
दीपिका को लेकर फ़िल्म?

इमेज स्रोत, AFP
सैफ़ अली ख़ान और करीना कपूर को लेकर उन्होंने फ़िल्म एजेंट विनोद बनाई थी जो नहीं चली.
राघवन कहते हैं कि फ़िल्म अगर चलती, तो वह उसका सीक्वल भी बनाते.
भविष्य में राघवन एक महिला प्रधान फ़िल्म बनाना चाहते हैं जिसके लिए उनकी पहली पसंद दीपिका पादुकोण हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












