'सम्राट अशोक' के सेट पर एक दिन

इमेज स्रोत, COLORS
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
इतिहास को आंखों के सामने देखने की कल्पना ही बड़ी दिलचस्प होती है.
टीवी पर पौराणिक और ऐतिहासिक कार्यक्रमों की बाढ़ सी आई है. शायद निर्माताओं के लिए ये मुनाफ़े का सौदा हो.
हाल ही में शुरू हुए सम्राट अशोक के चरित्र पर आधारित सीरियल 'चक्रवर्ती सम्राट अशोक' के सेट पर जाने का मैंने फ़ैसला किया.
हालांकि अशोक को बड़े पर्दे पर शाहरुख़ ख़ान कई साल पहले उतार चुके हैं, लेकिन किंग ख़ान का ये प्रयास लोगों को ख़ास पसंद नहीं आया था.
सेट का माहौल

इमेज स्रोत, COLORS
बहरहाल जब मैं सीरियल के सेट पर पहुंची तो लगा जैसे मौर्य साम्राज्य में आ गए हों.
मुख्य द्वार पर ढोल बजाकर सबका स्वागत किया गया. सेट के भीतर जाते ही देखा कि दो घुड़सवार पूरे सेट का दौरा कर रहे हैं. दोनों अपने सीन की प्रैक्टिस कर रहे थे.
कुछ और आगे जाने पर दो पहलवान कुश्ती का अभ्यास करते नज़र आए. पहलवानों के दांव-पेंच से जब नज़र आगे बढ़ी तो पाया कि दो तलवारबाज़ सीन में जान डालने के लिए तैयारी कर रहे हैं.
खैर, सेट पर आगे बढ़ते हैं, तो पाते हैं कि दाईं ओर मगध राज्य का छोटा सा बाज़ार बनाया गया है, जिसकी शुरुआत कलश-दीये बनाने वाले से होती है.
इसके बाद कतार से चूड़ीवाला, अस्त्र-शस्त्र की दुकान आदि दिखाई देते हैं.

इमेज स्रोत, COLORS
‘चक्रवर्ती सम्राट अशोक’ में तकरीबन 500 कलाकर दिन रात काम कर रहे हैं.
मुख्य दरबार, इस सेट का सबसे मुख्य आकर्षण है. यहीं पर सम्राट अशोक अपने सिंहासन पर दिखाई देते हैं.
हमें धारावाहिक में मुख्य किरदार निभा रहे सिद्धार्थ निगम दिखाई दिए. सिद्धार्थ यश चोपड़ा की खोज हैं.
उन्होंने यशराज की फिल्म ‘धूम 3’ में आमिर ख़ान के बचपन का किरदार निभाया था.
कलाकार

इमेज स्रोत, COLORS
धारावाहिक के अन्य कलाकारों में पल्लवी सुभाष (धर्मा), समीर धर्माधिकारी (बिंदुसार), मनोज जोशी (चाणक्य), तेज सप्रू (सेलेकस निकेटर), सुज़ैन बर्नट (हेलेन) और सुतिम कौल (जस्टिन) सेट पर नज़र आए.
अशोक का किरदार निभा रहे सिद्धार्थ एक प्रशिक्षित जिम्नॉस्ट हैं और दावा करते हैं कि भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाएंगे.
सिद्धार्थ कहते हैं, "जब पहली बार इस धारावाहिक का प्रोमो देखा, तो मुझे लगा कि काश मैं इस किरदार को निभा सकता, लेकिन कुछ दिन बाद ही मुझे इसका प्रस्ताव मिला."
सिद्धार्थ धारावाहिक ‘महाकुंभ’ में भी नज़र आ चुके हैं.

इमेज स्रोत, COLORS
अशोक के चरित्र से सिद्धार्थ ने क्या सीखा के जवाब में कहते हैं, "अशोक की ही तरह मैं अपनी मां से बहुत प्यार करता हूं. मां मेरे लिए सबकुछ है."
एक ऐसे सम्राट की कहानी है, जिसने इतिहास के मुताबिक़ आधुनिक भारत का सपना संजोया था, उसकी कहानी को टीवी पर दर्शक कितना समझ पाएंगे और ये सीरियल क्या वाकई इतिहास के इस दिलचस्प किरदार के साथ न्याय कर पाएगा ये देखना अभी बाक़ी है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












