आमिर ने दिखाई संजय दत्त को 'पीके'

संजय दत्त, मान्यत्ता दत्त अपने बच्चों के साथ

आमिर ख़ान ने संजय दत्त को क्रिसमस पर फ़िल्म 'पीके' दिखाई.

इस मौके पर संजय दत्त, अपनी पत्नी मान्यता और दोनों जुड़वां बच्चों के साथ फ़िल्म देखने आए.

पीके की इस स्पेशल स्क्रीनिंग में फ़िल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और निर्देशक राजकुमार हीरानी भी मौजूद रहे.

संजय दत्त 24 दिसंबर को पुणे की येरवडा जेल से 14 दिनों की छुट्टी पर बाहर आए थे.

'जेल में किया प्रमोशन'

संजय दत्त, आमिर ख़ान

फ़िल्म देखने के बाद संजय दत्त ने पत्रकारों से कहा, "मुझे फ़िल्म बहुत पसंद आई. मेरा किरदार छोटा ही सही लेकिन बड़ा अहम है."

संजय दत्त ने ये भी कहा कि उन्होंने जेल के अंदर रहकर ही 'पीके' का प्रचार किया.

संजय बोले, "मैंने साथी क़ैदियों से कहा कि वो अपने घर वालों को ख़त लिखें और उनसे पीके देखने को कहें. तो भैया, अपने हिस्से का प्रमोशन तो मैंने कर ही दिया."

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)