एकता ने किया संजय पर मुक़दमा

इमेज स्रोत, AFP AFP
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इन दिनों जेल में हैं लेकिन लगता है उनकी क़ानूनी मुसीबतें अभी और बढ़ने वाली हैं.
जानी मानी निर्माता निर्देशक एकता कपूर ने संजय दत्त पर मुक़दमा किया है कि संजय दत्त ने उनके डेढ़ करोड़ रूपए वापस नहीं किए.
एकता कपूर के अनुसार उन्होंने संजय दत्त को अपनी एक फ़िल्म में काम करने के लिए डेढ़ करोड़ रूपए दिए थे लेकिन संजय दत्त ने उन पैसों को वापस नहीं किया.
इस फ़िल्म के सह-निर्माता हैं अभिनेता सुनील शेट्टी.
पैसे मांगते सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने कहा कि वो काफ़ी दिनों से संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त से पैसों की मांग कर रहे थे.

इमेज स्रोत, AFP
सुनील शेट्टी के अनुसार उन्होंने मान्यता दत्त से कई बार कहा कि वो पैसे अदा कर दें और इस बात को यही ख़त्म करें. लेकिन उनके अनुसार मान्यता दत्त इस बात को अनसुना कर रही थीं जिसके चलते उन्हें कोर्ट का दरवाज़ा खटखाना पड़ा.
ये बात साल 2009 की थी जब एकता कपूर सुनील शेट्टी के साथ मिलकर एक फ़िल्म प्रोड्यूस करना चाहती थीं और उस फ़िल्म में एक्टर संजय दत्त को लिया गया था.
लेकिन साल 2009 में संजय एकता कपूर से नाराज़ हो गए क्योंकि एकता ने अचानक निर्माता निर्देशक संजय गुप्ता के साथ हाथ मिला लिया. फिर उन्होंने उनके साथ मिलकर फ़िल्म 'शूट आउट एट वडाला' बनाई जो साल 2013 में रिलीज़ हुई.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












