सनी बनेंगी 90 के दशक की विवादित अभिनेत्री

सनी लियोनी, ममता कुलकर्णी

इमेज स्रोत, SUNNY LEONE AND TIPS

नब्बे के दशक की अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के जीवन पर बनने वाली फ़िल्म में सनी लियोनी मुख्य भूमिका निभा सकती हैं.

मिड डे अख़बार के मुताबिक़ ममता के जीवन पर फ़ोटोग्राफ़र जयेश सेठ फ़िल्म बनाने की योजना बना रहे हैं.

जयेश ने लीड रोल के लिए सनी लियोनी को चुना है.

जयेश सेठ ने बताया, "ममता और सनी के चेहरे में बहुत समानता है. दोनों मासूम भी दिखती हैं और बहुत ग्लैमरस भी हैं."

टॉपलेस फ़ोटो

ममता कुलकर्णी

इमेज स्रोत, STARDUST

जयेश सेठ वही फ़ोटोग्राफ़र हैं जिन्होंने 90 के दशक में एक पत्रिका के लिए ममता की टॉपलैस तस्वीर खींची थी.

हाल ही में ममता कुलकर्णी और उनके पति को कीनिया में कथित तौर पर ड्रग्स तस्करी में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया गया था.

ममता कुलकर्णी ने आशिक आवारा, सबसे बड़ा खिलाड़ी, बाज़ी और क्रांतिवीर जैसी फ़िल्मों में काम किया था.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.</bold>)