मैं अर्जुन पर चुप रहूँगी : सोनाक्षी

इमेज स्रोत, HOTURE
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
सलमान ख़ान, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार के साथ काम कर चुकीं सोनाक्षी सिन्हा की तमन्ना ऋतिक रोशन के साथ काम करने की है.
बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं सीनियर कलाकारों के साथ-साथ युवाओँ के साथ-साथ भी काम कर चुकी हैं लेकिन मेरा ड्रीम है ऋतिक रोशन के साथ काम करने का. उनके साथ स्क्रीन पर एक ही फ़्रेम में डांस करना कमाल का अनुभव होगा."

इमेज स्रोत, AFP
सोनाक्षी, अजय देवगन के साथ इस सप्ताह रिलीज़ हो रही फ़िल्म 'ऐक्शन जैक्सन' में दिखेंगी.
एक जैसे रोल
फ़िल्म के निर्देशक प्रभु देवा हैं, जिनके साथ वह इससे पहले 'राउडी राठौर' और 'आर.राजकुमार' जैसी फ़िल्में कर चुकी हैं.
सोनाक्षी ने ज़्यादातर फ़िल्मों में परंपरागत भारतीय लड़की का किरदार निभाया है. क्या एक जैसी भूमिकाएं कर-करके वह उकता नहीं गई हैं.

इमेज स्रोत, HOTURE
इसके जवाब में सोनाक्षी कहती हैं, "मैं ऐसी फ़िल्में करती हूं जो ज़्यादा से ज़्यादा दर्शकों तक पहुंचे. अब ये इत्तेफ़ाक़ है कि उन फ़िल्मों में मेरे रोल एक जैसे थे. लेकिन अब नए साल पर मेरा प्रण होगा कि मैं अलग-अलग किस्म के रोल करूं."
अर्जुन पर प्रतिक्रिया!
बीते दिनों सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर की कथित नज़दीकियों की ख़बरें सुर्खियां बनती रहीं.

इमेज स्रोत, HOTURE
इसके जवाब में सोनाक्षी कहती हैं, "अब मैं ऐसी ख़बरों पर प्रतिक्रिया भी नहीं देती. किसी के साथ रेस्टोरेंट में साथ जाकर खाने या फ़िल्म देखने पर लोग बवाल मचा देते हैं. बेहतर है ऐसी ख़बरों पर चुप ही रहा जाए."
'ऐक्शन जैक्सन' के बाद सोनाक्षी अर्जुन कपूर के साथ फ़िल्म 'तेवर' में दिखेंगी.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












