सलमान के चिल्लाने पर रो पड़ीं सोनाक्षी !

इमेज स्रोत, ARBAZ KHAN FILMS
ख़बरें हैं कि सलमान ख़ान ने अपनी बहन अर्पिता की शादी के रिसेप्शन में सोनाक्षी सिन्हा को रुला दिया.
मुंबई मिरर में छपी ख़बर के मुताबिक़, सोनाक्षी और सलमान के बीच बातचीत चल रही थी. थोड़ी देर में सलमान ने तेज़ आवाज़ में चिल्लाना शुरू कर दिया और सोनाक्षी रोने लगीं.
सोनाक्षी के रोने के बाद भी सलमान ज़ोर-ज़ोर से बोलते रहे, "मैंने ऐसा नहीं कहा."

उसके बाद निर्माता अश्विन यार्डी ने दोनों के बीच झगड़ा शांत कराया.
ख़बर के मुताबिक़, सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में सलमान ख़ान के छोटे भाई अरबाज़ की एक फ़िल्म में काम करने से इनकार कर दिया था.
बताया जाता है कि उसी के बाद से दोनों के बीच तल्ख़ी चल रही थी.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








