सलमान ने क़बूला यूलिया से रिश्ता?

इमेज स्रोत, SPICE AFP
सलमान ख़ान ने कथित तौर पर अपनी बहन अर्पिता ख़ान की शादी पर रोमानियन अभिनेत्री यूलिया वैंतूर को अपनी गर्लफ़्रेंड के तौर पर अपने परिवार से मिलाया.
मुंबई मिरर में छपी ख़बर के मुताबिक़ यूलिया इस शादी में शरीक़ हुईं और सलमान के परिवार से मिलीं.
यूलिया, सलमान ख़ान की होम प्रोडक्शन फ़िल्म 'ओ तेरी' के एक गाने में दिखी थीं.

इमेज स्रोत, SPICE
सलमान से यूलिया की मुलाक़ात डबलिन में हुई थी जब सलमान अपनी एक फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे.
कुछ दिनों से दोनों की कथित नज़दीकियों की ख़बरें मीडिया की सुर्खियां बनती रही हैं.
फ़िलहाल यूलिया, मुंबई के बांद्रा इलाके के एक फ़ाइव स्टार होटल में रह रही हैं.
ये होटल सलमान ख़ान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के करीब ही है.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












