मोदी ने की प्रियंका की तारीफ़

नरेंद्र मोदी और प्रियंका चोपड़ा

इमेज स्रोत, AFPGETTY AFP

आमिर ख़ान, सलमान ख़ान और अमिताभ बच्चन के बाद अब 'स्वच्छ भारत' अभियान के साथ जुड़ी हैं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा.

प्रियंका चोपड़ा ने यू ट्यूब पर इस अभियान में भाग लेने का एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वो वरसोवा के एक इलाके में जाकर साफ़ सफ़ाई करती हैं.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, narendra modi twitter

वहाँ उनकी फ़िल्म 'अग्निपथ' की शूटिंग हुई थी. उनके साथ इस सफ़ाई अभियान में वहां के बच्चों ने भी हाथ बंटाया.

प्रियंका कहती हैं, "मेरा मक़सद यहां सिर्फ़ साफ़ सफ़ाई करना नहीं है बल्कि इस जगह को दोबारा बसाना भी है."

प्रियंका चोपड़ा

इमेज स्रोत, hoture

(<link type="page"><caption> विडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=hFy3sqpIjKE&feature=youtu.be" platform="highweb"/></link>)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रियंका के इस प्रयास की सराहना की और ट्विटर पर कहा, "ये बहुत ही कमाल का काम है. लोगों को एक साथ लाना और स्वच्छ भारत बनाना बहुत ही बढ़िया है."

वीडियो के मुताबिक 16 दिन उस इलाके की सफ़ाई चली और फिर उस जगह को सजाया गया. वहां कलाकारी की गई और और प्रियंका चोपड़ा ने वहां लोगों को जगह साफ़ रखने की हिदायत भी दी.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)