लंबी पारी खेलने आई हूं: कल्कि

इमेज स्रोत, HOTURE
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
कल्कि कोचलिन को फ़िल्मों में लीड रोल ना मिलने का कोई मलाल नहीं है.
अपनी आने वाली फ़िल्म 'हैप्पी एंडिग' के सिलसिले में बीबीसी से बात करते हुए कल्कि ने कहा, "मैं यहां हीरोइन बनने नहीं बल्कि लंबी पारी खेलने आई हूं."
'हैप्पी एंडिंग' में कल्कि, इलियाना डी क्रूज़ और सैफ़ अली ख़ान के साथ हैं.
इससे पहले फ़िल्म 'ये जवानी है दीवानी' में भी वो थीं लेकिन लीड रोल में दीपिका पादुकोण थीं.
अलग रोल

इमेज स्रोत, HOTURE
वो कहती हैं, "देव डी से मेरी पहचान बनी. लेकिन मैं अब वैसे रोल नहीं करना चाहती. अलग-अलग रोल करने की तमन्ना है. ये जवानी है दीवानी में टॉम बॉय किस्म का रोल था. अब दोबारा वैसे रोल ना करके कुछ अलग करूंगी."
हालांकि उन्होंने ये ज़रूर कहा कि लीड रोल करने की तमन्ना ज़रूर है लेकिन जो रोल मिल रहे हैं उससे भी वो ख़ुश हैं.
निजी जीवन

कल्कि ने साल 2011 में फ़िल्मकार अनुराग कश्यप से शादी की थी लेकिन फ़िलहाल वो उनसे अलग हो चुकी हैं. हालांकि दोनों के बीच आधिकारिक तौर पर तलाक़ नहीं हुआ है.
वो कहती हैं, "पहले मैं अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में बड़ी खुली थी. लेकिन अब मैंने जाना निजी ज़िंदगी को निजी ही रखना चाहिए. मीडिया में बात करने से कुछ लोगों को ठेस पहुंचती है."
कल्कि, स्मिता पाटिल और शबाना आज़मी की प्रशंसक हैं.
मौक़ा मिले तो वो 'मिर्च मसाला' और 'प्यासा' जैसी फ़िल्में करना चाहती हैं.
(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












