राजा रवि वर्मा की 'कामुक' छवि से ऐतराज़

'रंगरसिया'

इमेज स्रोत, RANGRASIYA

पेंटर राजा रवि वर्मा की पोती होने का दावा करने वाली एक महिला ने केतन मेहता की फ़िल्म 'रंगरसिया' को लेकर कड़ा ऐतराज़ जताया है.

बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक़ केरल की रहने वाली इंदिरा देवी कुंजम्मा नाम की महिला ने 'रंगरसिया' के निर्देशक केतन मेहता को क़ानूनी नोटिस भेजा है.

उनका कहना है कि फ़िल्म में उनके दादा राजा रवि वर्मा को एक 'कामुक' व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है, जिससे उनकी छवि को नुक़सान पहुंच सकता है.

केतन का जवाब

'रंगरसिया'

इमेज स्रोत, PEN FILMS

केतन मेहता ने फ़िल्म के प्रचार के सिलसिले में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेस में कहा, "फ़िल्म पांच साल से बनकर तैयार है. इसके प्रोमो सभी ने देखे हैं. आज तक किसी को आपत्ति नहीं थी. अब इसकी रिलीज़ के ठीक पहले ऐतराज़ जताना तो मौक़े का फ़ायदा उठाने जैसा है."

फ़िल्म के वितरक जयंतीलाल गडा ने कहा, "हम इस फ़िल्म को इंदिरा को दिखाएंगे ताकि उन्हें पता चल सके कि कितनी ईमानदारी से हमने राजा रवि वर्मा का चित्रण किया है."

'रंगरसिया' में राजा रवि वर्मा का किरदार रणदीप हुडा ने निभाया है. फ़िल्म इस शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली है. इसमें नंदना सेन का भी अहम किरदार है.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)