बॉलीवुड के कई 'पियक्कड़ों' को जानता हूं: अक्षय

इमेज स्रोत, AFP
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार एक के बाद एक फ़िल्मों की झड़ी लगाए हुए हैं, भले ही उनमें से कई बॉक्स ऑफ़िस पर औंधे मुँह जा गिरी हों.
उनकी हाल की फ़िल्मों में एक बात सामान्य दिख रही है और वो है शराब को लेकर एक गाना जैसे 'जॉनी-जॉनी', 'पार्टी आल नाइट' और 'मैं हूं अल्कोहॉलिक'.

इमेज स्रोत, Ashwin Varde
अक्षय कुमार से जब ये पूछा गया की क्यों वह इन गानों को प्रोत्साहन दे रहे हैं और क्यों वह अपनी फ़िल्मों में शराब को लेकर गाने बनाते हैं?
इस पर अक्षय कहते है, "मैं असल ज़िंदगी में शराब नहीं पीता. ये सब जानते हैं और यही वजह है कि मैं सिर्फ़ गाने में ऐक्टिंग कर रहा हूं."
अक्षय के मुताबिक़, "लेकिन हां मैं ऐसे कई अभिनेताओं को जनता हूं जिनकी दिन की शुरुआत ही शराब से होती है. वे तो नारियल के पानी में भी शराब डालकर पीते हैं."
वह कहते हैं, "इतना ही नहीं ऐसे लोग हैं जो ऑरेंज जूस के गिलास में शराब मिलाकर दावा करते हैं की वे अपने हेल्थ का कितना ध्यान रखते हैं जबकि पब्लिक के सामने धोखा देते हैं जूस के नाम पर."
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








