बेटी के बोल्ड सीन पर ऐतराज़ नहीं: गोविंदा

बेटी नर्मदा के साथ गोविंदा

इमेज स्रोत, Hoture

फ़िल्म अभिनेता गोविंदा इन दिनों बेहद ख़ुश हैं क्योंकि उनकी दो फ़िल्में लगातार रिलीज़ हो रही हैं.

पहली "किल दिल" और दूसरी "हैप्पी एंडिंग". लेकिन उनकी ख़ुशी की एक वजह और भी है और वो है उनके बच्चे.

गोविंदा के बेटे एक्टिंग सीख रहे हैं और बेटी नर्मदा ने तो पहली फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है.

किल दिल

इमेज स्रोत, Aditya Chopra

गोविंदा से जब पूछा गया कि क्या वो अपनी बेटी नर्मदा को लेकर पज़ेसिव हैं?

इस पर गोविंदा कहते हैं, "मैं पज़ेसिव नहीं हूँ, क्योंकि लड़कियां बहुत दिमाग़ वाली होती हैं. इसलिए पज़ेसिव रहकर उनकी रचनात्मकता पर रोक नहीं लगानी चाहिए."

वे कहते हैं, "एक पिता के तौर पर मैं अपनी बेटी पर कोई रोक नहीं लगाना चाहता. अगर वो बोल्ड अवतार में भी आएंगी तो भी मुझे कोई आपत्ति नहीं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>