बदले नाम के साथ गोविंदा की बेटी का आगाज़

इमेज स्रोत, Hoture
कई सालों से गोविंदा की बेटी के बॉलीवुड में करियर शुरू करने की चर्चा हो रही है लेकिन अब तक ऐसा हो नहीं पाया.
अब बॉलीवुड तो नहीं लेकिन गोविंदा की बेटी नर्मदा का फ़िल्मी करियर ज़रूर शुरू होने वाला है.
नर्मदा, एक पंजाबी फ़िल्म में मशहूर पंजाबी एक्टर और गायक गिप्पी ग्रेवाल के साथ अपनी पहली फ़िल्म करेंगी.
नाम बदला

इमेज स्रोत, Hoture
लेकिन उन्होंने अब अपना नाम नर्मदा से बदलकर टीना कर लिया है.
मुंबई मिरर से बात करते हुए नर्मदा की क़रीबी दोस्त ने बताया, "हम सब दोस्त नर्मदा को घर पर टीना बुलाते हैं और हमारी सलाह पर ही उसने ऐसा किया क्योंकि टीना नाम एक स्टार के उपर ज़्यादा अच्छा लगता है.”
नर्मदा के पिता गोविंदा का भी असल नाम गोविंद आहूजा था जो उन्होंने फ़िल्मों में आने के बाद बदल लिया था.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)








