'अमिताभ से मत तौलो अभिषेक को'

इमेज स्रोत, RED CHILLIES
- Author, सुशांत एस मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
'अमिताभ जैसे महानायक के साथ अभिषेक की तुलना करके हम उनके साथ ज़बरदस्त नाइंसाफ़ी करते हैं.'
यह कहना है शाहरुख़ ख़ान का.
अभिषेक उनके साथ जल्द ही रिलीज़ होने वाली फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में दिखेंगे.
इंडस्ट्री में 14 साल बिताने के बाद भी अभिषेक की गिनती चोटी के कलाकारों में क्यों नहीं होती?
'मिमिक्री नहीं कर सकता'

इसके जवाब में शाहरुख़ कहते हैं, “अभिषेक कितनी भी मेहनत कर ले पर वह एक्टिंग कर सकता है अपने पिता की मिमिक्री नहीं कर सकता और यहीं सारी परेशानी आती है. हमें उन्हें सदी के महानायक से तौलने लगते हैं जो ग़लत है.”
इसी फ़िल्म के अहम किरदार बोमन ईरानी का कहना है, “ये सही है कि उन्हें एक्टिंग विरासत में मिली है पर यह भी सही है कि आप अभिषेक बच्चन में हमेशा अमिताभ की छवि ढूंढेंगे और वह न मिलने पर आप अभिषेक को नकार देंगे.”
'दबाव'

इमेज स्रोत, ZEE
'हैप्पी न्यू ईयर' से नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह भी अपना करियर शुरू कर रहे हैं.
वह भी मानते हैं कि एक दिग्गज कलाकार का बेटा होना काफ़ी दबाव वाला होता है.
विवान के मुताबिक़, "आपके पिता के बड़ा नाम होने से उनसे आपकी तुलना शुरू हो जाती है. आपमें लोग उनको तलाशने लगते हैं और तब आपको अपनी पहचान कायम रखना मुश्किल हो जाता है.”
'हैप्पी न्यू ईयर' 23 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold>












