गंजे होंगे रणवीर सिंह

रणवीर सिंह

इमेज स्रोत, SLB Films

अभिनेता रणवीर सिंह अपनी घनी, लंबी, काली ज़ुल्फ़ों की बलि देने वाले हैं और वो इसको लेकर बड़े उत्साहित भी हैं.

दरअसल अपनी फ़िल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए रणवीर गंजे होने वाले हैं.

फ़िल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली हैं. और इसमें दीपिका पादुकोण की भी मुख्य भूमिका है.

संजय, दीपिका और रणवीर की तिकड़ी इससे पहले 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' जैसी फ़िल्म दे चुकी है.

ड्रीम प्रोजेक्ट

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

इमेज स्रोत, SLB FILMS

इमेज कैप्शन, 'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका है.

'बाजीराव मस्तानी', संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसे वो कई सालों से बनाना चाह रहे थे.

फ़िल्म के लिए संजय लीला भंसाली की पहली पसंद सलमान ख़ान और ऐश्वर्या राय थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

फिर उन्होंने सलमान के साथ करीना को लेने का ऐलान किया लेकिन फिर ये भी मुमकिन नहीं हो पाया.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)