ऑस्कर में भारत से जाएगी 'लायर्स डाइस'

लायर्स डाइस

इमेज स्रोत, Geetu Mohandas

    • Author, विदित मेहरा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

इस बार भारत से ऑस्कर के लिए हिंदी फ़िल्म 'लायरस डाइस' को भेजा जा रहा है.

'लायरस डाइस' एक ड्रामा फिल्म है जिसमें अपने पति को खोजने वाली एक आदिवासी महिला की कहानी दिखाई गई है.

इसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और गीतांजली थापा ने मु्ख्य भूमिकाएं अदा की हैं.

फ़िल्म की निर्देशक हैं गीतू मोहनदास जिन्होंने कई मलयालम फ़िल्में बनाई हैं.

फ़िल्म फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एफएफआई) के महासचिव सुपरन सेन ने बीबीसी को बताया कि यह फ़िल्म भारत की तरफ़ से ऑस्कर के 'बेस्ट फॉरेन फ़िल्म' श्रेणी के लिए चुनी गई है.

आलिया भट्ट

इमेज स्रोत, 2 States

इमेज कैप्शन, 2 स्टेट्स में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं

ये फ़िल्म 29 फ़िल्मों को पछाड़कर ऑस्कर के लिए गई है.

इस बार ऑस्कर जाने की दौड़ में क्वीन, 2 स्टेट्स, मेरी कॉम और यंगिस्तान जैसे फिल्में भी शामिल थीं.

इसके अलावा रजनीकांत की कौचेडियान समेत तमिल, मराठी, तेलुगु और कन्नड जैसी क्षेत्रीय भाषाओं की कई फिल्में इस होड़ में शामिल थीं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>