हनी सिंह के दम पर चमका स्टार प्लस

हनी सिंह

इमेज स्रोत, star plus

    • Author, श्राबंती चक्रवर्ती
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

इस हफ़्ते टीवी के शोज़ और चैनल्स के नंबर्स में ज़्यादा हेर-फेर नहीं हुआ.

हनी सिंह के नए शो 'इंडियाज़ रॉ स्टार' को अच्छी ओपनिंग मिली.

इसका फ़ायदा चैनल को भी मिला और चैनलों की दौड़ में पहले स्थान पर रहा स्टार प्लस.

नंबर दो पर रहा ज़ी. तीसरे नंबर पर कलर्स और चौथे स्थान पर सोनी.

सम्राट अकबर छाए नंबर एक पर

जोधा-अकबर

इमेज स्रोत, Zee TV

पिछले हफ़्ते नंबर एक शो रहा 'जोधा-अकबर' और दूसरे नंबर पर रहा 'कुमकुम भाग्य'. जोधा-अकबर में सम्राट अकबर और उनकी रानी के बीच का फ़ासला धीरे-धीरे कम हो रहा है.

तो वहीं 'कुमकुम भाग्य' में अभी और प्रज्ञा के बीच में तकरार जारी है और बहुत जल्द इसका हल नहीं मिलने वाला है.

नंबर तीन पर रहा 'साथिया'. गोपी और कोकिला बेन के बीच वापस तकरार शुरू हो गई है. राशि का मर्डर होने के बाद कोकिला बेन चाहती है कि राशि की जगह पर कोई आए और गोपी का ये कहना है कि वो पूरे मोदी परिवार का ख़्याल रखेंगी.

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल

इमेज स्रोत, Colors

कपिल नंबर चार पर

'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' आ गया है नंबर चार पर. एक लम्बे वक़्त के बाद कपिल वापस आए अपने अनोखे परिवार को लेकर.

हाल ही में कपिल और उनके सह कलाकार सुनील ग्रोवर, सुमोना चक्रवर्ती, उपासना सिंह सब मिलकर शूटिंग के लिए दुबई गए थे. हो सकता है कि दुबई की झलकियां जल्द ही शो में देखने को मिलें.

दिया और बाती हम

इमेज स्रोत, BBC World Service

ये दोनों ही शोज़ नंबर पांच पर हैं. सिद्धार्थ और रोशनी के बीच में बहुत बड़ी ग़लतफ़हमी हो चुकी है और दोनों एक दूसरे से नाराज़ हैं. इस सब में तड़का लगा रही हैं डीडी यानी रोशनी की मम्मी.

राजकुमार यानी आरके संध्या और सूरज के जीवन में ग्रहण लग चुका है और बहुत जल्द एक बड़ा मोड़ आने वाला है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>