काजोल 'माफ़िया' में और 'आशिकी' नंबर 2

इमेज स्रोत, Aashiqui 2
तिग्मांशु धूलिया की प्रेम कहानी 'मिलन टॉकीज़' को आखिरकार कलाकार मिल ही गए. अब इस फिल्म में मुख़्य भूमिका आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर निभाएंगे.
तिग्मांशु ने कहा, "ये मेरी अब तक की सबसे रोमेंटिक फिल्म होगी. आदित्य और श्रद्धा ने 'आशिकी 2' में जो कमाल किया उसे दोहराने का दबाव मुझपर है."
वैसे फिल्म में तिग्माशु की पहली पसंद इमरान ख़ान और प्रियंका चोपड़ा थे लेकिन निर्माता एकता कपूर के साथ इमरान ख़ान की 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' में बढ़ी दूरियों के कारण इमरान इस फिल्म से पीछे हट गए.
शाहिद कपूर को भी ये फिल्म ऑफ़र हुयी थी.
माफ़िया काजोल

इमेज स्रोत, Hoture
काजोल फिल्मो में वापसी कर रही है विदेशी टीवी ड्रामा "पेनोज़ा" पर आधारित एक महिला प्रधान फिल्म से.
'पेनोज़ा' एक महिला की कहानी है जिसका पति माफिया के साथ काम करता था और पति की हत्या के बाद अपने तीन बच्चो की सुरक्षा का बेड़ा माँ खुद उठा लेती है और माफ़िया में शामिल होकर अपने पति के क़ातिलो का पता लगाती है.
फिल्म के सह निर्माता दीपक धार ने कहा "हां हम पेनोज़ा का अडेप्टेशन कर रहे है. राम माधवानी एक अच्छे निर्देशक है और हम उनके साथ काम करने के लिए इच्छुक है"
काजोल आखरी बार बड़े परदे पर 'वी आर फ़ैमिली' फ़िल्म में नज़र आई थी जो एक विदेशी फ़िल्म 'स्टेपमॉम' की अडेप्टेशन थी.
शबाना बनेंगी अध्यापिका

इमेज स्रोत, Star
जाने माने मराठी फिल्म निर्देशक जयंत गिलटर की हिंदी फिल्म में शबाना आज़मी अध्यापिका के रूप में नज़र आएँगी।
भारत की शिक्षा प्रणाली पर आधारित इस फिल्म के विषय में जयंत बताते है की "हमारी शिक्षा प्रणाली में अध्यापकों की परवाह कोई नहीं करता जबकि अध्यापक किसी भी विद्यार्थी की ज़िन्दगी में सबसे अहम भूमिका निभाते है."
निर्देशक जयंत गिलटर अपनी मराठी फिल्म रणभूमि (2013) और आयकर विभाग पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए मशहूर है.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












