कितने दमदार होंगे इस मैरी कॉम के मुक्के

इमेज स्रोत, viacom 18
मैरी कॉम बनीं प्रियंका चोपड़ा मैरी कॉम जैसी लगेंगी? इस सवाल का जवाब शायद उनके प्रशंसक दे सकें.
प्रियंका की इस बहुप्रतीक्षित फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक लॉन्च हो चुका है. हालांकि बॉलीवुड जगत तो प्रियंका की तारीफ़ के पुल बांधना शुरू कर चुका है.
कुणाल कोहली, आलिया भट्ट, नरगिस फ़ख़री, दिया मिर्ज़ा समेत कई सितारों ने तो फ़िल्म 'मैरी कॉम' को अभी से सुपरहिट क़रार दिया है. हालांकि फ़िल्म पांच सितंबर को रिलीज़ होगी.
प्रियंका ने फ़िल्म का पोस्टर ट्विटर पर लॉन्च करते हुए लिखा, "इस फ़िल्म के लिए हमने अपना ख़ून पसीना एक किया है. अब सब कुछ आप लोगों पर निर्भर करता है."
सलमान ने उड़ाया फ़ोटोग्राफ़र्स का मज़ाक़
प्रेस फ़ोटोग्राफ़र्स ने हाल ही में सलमान ख़ान का बायकॉट करने का फ़ैसला किया. हालांकि सलमान ख़ान ने अपने ट्वीट्स में उनके इस फ़ैसले की खिल्ली उड़ाई है.

इमेज स्रोत, AFP
सलमान ने लिखा, "ये होता है कड़ा फ़ैसला लेना. मेरे बॉयकॉट करने से फ़ोटोग्राफ़र्स का ही नुक़सान है. उन्हें पैसा और काम नहीं मिलेगा. ये जानते हुए भी मेरे बॉयकॉट का फ़ैसला किया गया. मैं उनके लिए ख़ुश हूं."
सलमान ने आगे लिखा, "अगर फ़ोटोग्राफ़र अपने फ़ैसले पर डटे रहते हैं तो मेरी नज़रों में उनकी इज़्ज़त और बढ़ जाएगी."
फ़िल्म किक के प्रमोशन के दौरान सलमान ख़ान की टीम ने कथित तौर पर प्रेस फ़ोटोग्राफ़र्स के साथ बदसलूकी की थी. उसी के बाद उनके बॉयकॉट का फ़ैसला किया गया.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












