फ़िल्म रिव्यू: दिलों में झाँक पाएगी 'बॉबी जासूस'?

इमेज स्रोत, Bobby Jasoos
- Author, मयंक शेखर
- पदनाम, वरिष्ठ फ़िल्म समीक्षक, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
रेटिंग: ***
जासूस की परंपरागत परिभाषा को ध्यान में रखा जाए तो 'बॉबी जासूस' की बॉबी (विद्या बालन) को जासूस कहना अतिशयोक्ति होगी.
बॉबी, सायबर कैफ़े के ज़रिए लोगों के बारे में छुट-पुट जानकारी हासिल करती है और उसके एवज़ में चंद पैसे कमा लेती है. उसके कुछ दोस्त हैं जिन पर वह धौंस जमाती रहती है.
STYफ़िल्म रिव्यू: 'एक विलेन'फ़िल्म रिव्यू: 'एक विलेन'श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ़िल्म 'एक विलेन' पर्दे पर आ गई. फ़िल्म कितनी दमदार है, बता रहे हैं कोमल नाहटा.2014-06-27T14:24:45+05:302014-06-27T17:02:47+05:302014-06-27T17:02:47+05:302014-06-27T19:04:16+05:30PUBLISHEDhitopcat2
पॉपुलर हिंदी सिनेमा की बात करें तो मुझे कोई महिला जासूस का किरदार ज़ेहन में नहीं आता. इस लिहाज से बॉबी जासूस अपने किस्म की पहली फ़िल्म है.
'बॉबी जासूस' की बेचारी बॉबी के पास जासूसी की प्रेरणा के लिए सीआईडी के मूँछों वाले प्रद्युम्न सिंह (शिवाजी साटम) और टीवी सीरियल करमचंद जासूस ही हैं.
लेकिन बॉबी इन दोनों किरदारों से कहीं ज़्यादा साहसिक है.
STYफ़िल्म समीक्षा: आपको भाएगी 'हमशकल्स' की शकल?फ़िल्म समीक्षा: आपको भाएगी 'हमशकल्स' की शकल?अपनी पिछली फ़िल्म के लिए बेहद आलोचना झेलने वाले साजिद ख़ान की 'हमशकल्स' क्या दर्शकों को हंसा पाएगी. पढ़िए फ़िल्म समीक्षा कोमल नाहटा की कलम से.2014-06-20T18:04:27+05:302014-06-20T18:29:27+05:302014-06-20T18:32:27+05:302014-06-20T18:32:20+05:30PUBLISHEDhitopcat2
ज़ाहिर सी बात है इतने ताकतवर महिला किरदार वाली फ़िल्म की कहानी महिला प्रधान तो होगी ही लेकिन अच्छी बात तो ये है कि फ़िल्म में ये बात ज़बरदस्ती थोपी गई नहीं लगती.
एक ग़ैर प्रशिक्षित पुरुष जासूस को जो मुश्किलें पेश आ सकती हैं, बॉबी को भी वही मुश्किलें पेश आती हैं.
ख़ूबसूरत कैमरा वर्क

इमेज स्रोत, Bobby Jasoos
फ़िल्म की कहानी हैदराबाद शहर में बेस्ड है.
कैमरामैन ने बड़ी ख़ूबसूरती से हैदराबाद को कैमरे में क़ैद किया है. शहर की गलियाँ, वहां के लोग, उनके बोलने का ढंग सब कुछ फ़िल्म में बड़े सटीक तरह से पेश किया गया है.
STYफ़िल्म रिव्यू: 'फ़गली'फ़िल्म रिव्यू: 'फ़गली'अक्षय कुमार बतौर निर्माता लेकर आए हैं फ़िल्म 'फ़गली', जिसमें मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह अभिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं. कितना ताकतवर है विजेंदर का ये पंच, बता रहे हैं फ़िल्म समीक्षक कोमल नाहटा. 2014-06-13T15:53:09+05:302014-06-13T17:46:53+05:302014-06-13T17:46:53+05:302014-06-13T17:46:53+05:30PUBLISHEDhitopcat2
वैसे फ़िल्म की कहानी दमदार है. लेकिन ढेर सारे सबप्लॉट्स भी हैं जिनकी वजह से ये कभी-कभी ज़रूरत से ज़्यादा पकी बिरयानी की तरह लगती है.
लेकिन इस बिरयानी के स्वादिष्ट होने की वजह से दर्शक कहानी की इस कमी को नज़रअंदाज़ कर देंगे.
बेहतरीन अभिनय

इमेज स्रोत, Hoture Images
विद्या बालन ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जो एक परंपरागत मुसलमान परिवार से आती हैं जहां पिता का प्रभुत्व है. लेकिन बॉबी के पिता खलनायक नहीं हैं. वह अनावश्यक धौंस नहीं जमाते.
सभी चुनौतियों का सामना करते हुए, अपने दबंग पिता को बहादुरी से झेलते हुए, तरह-तरह के वेश बदलकर लोगों को बेवक़ूफ़ बनाने वाली जासूस का रोल विद्या ने बखूबी निभाया है.
वो एक ऐसे हीरो के तौर पर उभरकर सामने आती हैं जिसे दर्शक कामयाब होते हुए देखना चाहते हैं.
देखने लायक फ़िल्म

इमेज स्रोत, Bobby Jasoos
इश्क़िया, कहानी और नो वन किल्ड जेसिका जैसी फ़िल्में करके विद्या ने बड़ी समझदारी से अपने करियर को संवारा है.
'द डर्टी पिक्चर' में एक सॉफ़्ट पॉर्न अभिनेत्री का रोल हो या बॉबी जासूस की तेज़ तर्रार हैदराबादी लड़की का किरदार, विद्या ने अपने रोल्स के चुनाव से साबित कर दिया कि वो अपनी समकालीन हीरोइनों से कहीं बहुत आगे हैं.
STYफ़िल्म रिव्यू: हॉलीडे में कितना दम?फ़िल्म रिव्यू: हॉलीडे में कितना दम?अक्षय कुमार सीक्रेट एजेंट बनकर आए हैं फ़िल्म हॉलीडे में और उनके साथ हैं सोनाक्षी सिन्हा. क्या इस बार अक्षय लोगों को लुभा पाएंगे. पढ़िए फ़िल्म की समीक्षा कोमल नाहटा की क़लम से.2014-06-06T14:37:29+05:302014-06-07T11:29:28+05:302014-06-07T11:29:28+05:302014-06-07T15:47:00+05:30PUBLISHEDhitopcat2
हालांकि 'बॉबी जासूस', में प्लॉट की सहूलियत के हिसाब से कुछ क्रिएटिव लिबर्टी यानी रचनात्मक छूट भी ली गई है. लेकिन अगर आप सिर्फ़ एक जासूसी फ़िल्म देखने जा रहे हैं, तब आपको ऐसा महसूस होगा. पर बॉबी जासूस, इससे कहीं बढ़कर है.
(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












