ट्विटर को आलोक नाथ का प्रणाम

आलोक नाथ ट्विटर हैंडल

इमेज स्रोत, Alok Nath Twitter Handle

कभी ट्विटर पर लोगों के मज़ाक का केंद्र बने अभिनेता आलोक नाथ अब ख़ुद ट्विटर पर आ गए हैं. उन्होंने ट्विटर पर आते ही जो पहला ट्वीट किया उसकी शुरुआत में लिखा, "प्रणाम, ट्विटर वर्ल्ड."

आलोक नाथ के अब तक तीन हज़ार से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स बन चुके हैं.

फ़िल्मों और टीवी सीरियल में निभाए गए अपने साफ-सुथरे चरित्रों की वजह से कुछ महीने पहले आलोक नाथ ट्विटर यूज़र्स के बीच संस्कारी बाबूजी के नाम से मशहूर हो गए थे.

उनके ट्विटर ज्वाइन करते ही एक बार फिर उन पर चुटकुलों की बारिश होने लगी. जिनमें से कुछ इस तरह हैं.

1. "आख़िरकार आलोक नाथ ने ट्विटर को अपना आशीर्वाद दे ही दिया."

2. "आलोक नाथ के आते ही पूरे ट्विटर में अगरबत्तियों का धुआं फैल गया."

3. "आलोक नाथ जी आपने ट्विटर पर साइन इन किया या गृह प्रवेश किया."

4. "आलोक नाथ जब पैदा हुए तो नर्स ने कहा बधाई हो बाबू जी पैदा हुए हैं."

5. "आलोकनाथ इतने संस्कारी हैं कि उनके घर का प्रेशर कुकर तक सीटी नहीं मारता."

6. "अब ट्विटर पर पार्टी नहीं जगराता होगा."

7. "अब ट्विटर पर होगा कन्यादान."

8. "आलोक नाथ को कभी सैलरी नहीं मिली. उन्हें हमेशा से पेंशन मिलती रही."

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>