नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस को पीछे छोड़ा

इमेज स्रोत, Twitter
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर पर व्हाइट हाऊस से भी ज़्यादा फ़ॉलोवर हो गए हैं.
<link type="page"><caption> नरेंद्र मोदी</caption><url href="https://twitter.com/narendramodi" platform="highweb"/></link> के इस समय ट्विटर पर 49.9 लाख फ़ॉलोवर हैं जबकि व्हाइट हाऊस के 49.8 लाख फॉलोवर हैं.
प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी वेबसाइट पर दिए पहले संदेश में कहा था, "मैं तकनीक और सोशल मीडिया की दुनियाभर के लोगों से संवाद करने की शक्ति में विश्वास रखता हूँ."
ओबामा सी रफ़्तार
ट्विटर के मुताबिक नरेंद्र मोदी से ट्विटर पर रोज़ाना दस हज़ार से अधिक फ़ॉलोवर जुड़ रहे हैं. पिछले एक महीने के दौरान पाच लाख से अधिक नए लोगों ने मोदी को फ़ॉलो किया है. एक महीना पहले ट्विटर पर उनके 44.30 लाख फ़ॉलोवर थे.
वहीं अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से ट्विटर पर औसतन रोज़ाना 11 हज़ार नए लोग जुड़ते हैं.

इमेज स्रोत, Twitter
हालाँकि ट्विटर पर लोकप्रियता के मामले में मोदी अभी भी अमरीकी राष्ट्रपति <link type="page"><caption> बराक ओबामा</caption><url href="https://twitter.com/BarackObama" platform="highweb"/></link> से काफ़ी पीछे हैं. बराक ओबामा के ट्विटर पर चार करोड़ से अधिक फ़ॉलोवर हैं.
इंडोनेशिया के प्रधानमंत्री <link type="page"><caption> सुसीलो बी युधोयोनो </caption><url href="https://twitter.com/SBYudhoyono" platform="highweb"/></link>भी फ़ॉलोवर की संख्या के मामले में नरेंद्र मोदी से आगे हैं. युधोयोने के फॉलोवर पचास लाख से ज़्यादा हैं.
तुर्की के राष्ट्रपति <link type="page"><caption> अब्दुल्लाह गुल</caption><url href="https://twitter.com/cbabdullahgul" platform="highweb"/></link> के ट्विटर पर 46.3 लाख फ़ॉलोवर हैं जबकि तुर्की के प्रधानमंत्री <link type="page"><caption> रेसेप तेयेप एर्दोआन </caption><url href="https://twitter.com/RT_Erdogan" platform="highweb"/></link>के 43.1 लाख फ़ॉलोवर हैं. जॉर्डन की <link type="page"><caption> रानी रानिया</caption><url href="https://twitter.com/queenrania" platform="highweb"/></link> भी 32.1 लाख फ़ॉलोवर के साथ ट्विटर पर दुनिया के सबसे चर्चित नेताओं में शुमार हैं. ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के अधिकारिक ट्विटर खाते '<link type="page"><caption> यूके प्राइम मिनिस्टर</caption><url href="https://twitter.com/Number10gov" platform="highweb"/></link>' के 26.8 लाख फ़ॉलोवर हैं.
लेकिन शीर्ष सौ में नहीं
ट्विटर पर सबसे चर्चित सेलिब्रिटी हैं अमरीका की गायिका <link type="page"><caption> कैटी पैरी</caption><url href="https://twitter.com/katyperry" platform="highweb"/></link> उनके ट्विटर पर पाँच करोड़ चालीस लाख से ज़्यादा फ़ॉलोवर हैं. इसके बाद <link type="page"><caption> जस्टिन बीबर</caption><url href="https://twitter.com/justinbieber" platform="highweb"/></link> का नंबर हैं जिनके पाँच करोड़ पच्चीस लाख़ से ज़्यादा फ़ॉलोवर हैं. सबसे चर्चित ट्विटर खातों की सूची में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तीसरे नंबर पर हैं.
भारत के सिने स्टार <link type="page"><caption> अमिताभ बच्चन </caption><url href="https://twitter.com/SrBachchan" platform="highweb"/></link>और बौद्ध धर्मगुरू <link type="page"><caption> दलाई लामा</caption><url href="https://twitter.com/DalaiLama" platform="highweb"/></link> और सऊदी अरब के मौलाना <link type="page"><caption> मोहम्मद अल-आरिफ़ी</caption><url href="http://twittercounter.com/MohamadAlarefe" platform="highweb"/></link> ट्विटर पर सबसे ज़्यादा फ़ॉलोवर वाले लोगों में शुमार हैं. नरेंद्र मोदी इस सूची में शामिल नहीं हैं. सबसे चर्चित ट्विटर खातों के सूची में मोदी इस समय 259वें नंबर पर हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












