आमिर ख़ान की 22 साल पुरानी वो अधूरी फ़िल्म

आमिर ख़ान

इमेज स्रोत, AFP

आज से 22 साल पहले की ये घटना है. 'मासूम' और 'मिस्टर इंडिया' जैसी कामयाब फ़िल्म बना चुके शेखर कपूर ने आमिर ख़ान, रवीना टंडन, नसीरुद्दीन शाह और रेखा को लेकर साइंस फ़िक्शन फ़िल्म 'टाइम मशीन' बनाने का एलान किया था.

STY'कीचड़ उछालने वालों' को आमिर का जवाब'कीचड़ उछालने वालों' को आमिर का जवाबअपने जन्मदिन के मौक़े पर मीडिया से मुख़ातिब आमिर ख़ान ने अपने शो 'सत्यमेव जयते' की आलोचना करने वालों को जवाब दिया. साथ ही आमिर ने बताया कि फ़िलहाल वो फ़िल्मों पर फ़ोकस नहीं कर रहे हैं. 2014-03-14T18:30:21+05:302014-03-15T06:37:02+05:30PUBLISHEDhitopcat2

बॉलीवुड को इस फ़िल्म से बड़ी उम्मीदें थीं, क्योंकि उस वक़्त आमिर ख़ान युवा वर्ग के चहेते कलाकार थे और शेखर कपूर का भी बतौर निर्देशक काफ़ी सम्मान था.

लेकिन वो फ़िल्म वित्तीय मुश्किलों की वजह से बन ही नहीं पाई. और इसका आमिर ख़ान को आज भी अफ़सोस है.

STYमेरी जान को कोई ख़तरा नहीं: आमिर ख़ानमेरी जान को कोई ख़तरा नहीं: आमिर ख़ानआमिर ख़ान ने अपने शो 'सत्यमेव जयते' के मद्देनज़र मिलने वाली कथित धमकियों के बारे में क्या कहा? साथ ही क्या वह किसी राजनीतिक दल में होंगे शामिल? 2014-02-27T17:36:12+05:302014-02-28T08:31:17+05:30PUBLISHEDhitopcat2

मीडिया से मुख़ातिब आमिर ने कहा, "काश टाइम मशीन बन पाती. मेरी तमन्ना थी कि वो फ़िल्म बनकर लोगों के सामने आए. लेकिन ऐसा हो ना सका. अफ़सोस है इस बात का."

फ़िल्में ठुकराने का अफ़सोस नहीं

'चले-चलो'

अपने 25 साल लंबे फ़िल्मी करियर में आमिर ख़ान ने 'डर' और 'साजन' जैसी कई फ़िल्में ठुकराईं. इनमें से कई फ़िल्में ज़बरदस्त कामयाब भी रहीं. क्या कभी उन्हें इस बात का अफ़सोस हुआ ?

STYसबसे कम आमिर की फ़ीस!सबसे कम आमिर की फ़ीस!सबसे कम आमिर की फ़ीस, शादी के बाद फिर विवादों से घिरी वीना मलिक और फ़िल्में क्यों नही देखती कंगना. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में. 2014-01-06T11:18:35+05:302014-01-06T11:45:00+05:30PUBLISHEDhitopcat2

आमिर बोले, "नहीं, फ़िल्में ठुकराने का तो कोई ग़म नहीं. भले ही वो हिट रही हों, क्योंकि अगर मुझे उन फ़िल्मों की कहानी में यक़ीन नहीं था तो फिर मैं उनमें मन मार कर काम करता भी तो फ़िल्मों का नुक़सान ही होता."

"दूसरे स्टार्स के साथ वो फ़िल्में हिट रहीं लेकिन मैं करता तो शायद फ़्लॉप हो जातीं."

'लगान' पर डॉक्यूमेंट्री

'लगान'

इमेज स्रोत, AK Productions

आमिर ख़ान अपनी डॉक्यूमेंट्री 'चले चलो' के लॉन्च पर मीडिया से बात कर रहे थे. ये डॉक्यूमेंट्री आमिर की बहुचर्चित और सुपरहिट फ़िल्म 'लगान' की मेकिंग पर आधारित है और रविवार को एक टीवी चैनल पर इसका प्रसारण हुआ.

STYमैंने अन्ना का समर्थन नहीं किया : आमिर ख़ानमैंने अन्ना का समर्थन नहीं किया : आमिर ख़ानअभिनेता आमिर ख़ान ने 'धूम-3' फ़िल्म की सफलता के बाद सभी पत्रकारों से खुलकर बातचीत की. उन्होंने फ़िल्म के बारे में काफी कुछ तो बताया ही साथ ही वह बेबाक़ बोले देश में चल रहे राजनीतिक हालात पर भी.2014-01-03T15:35:03+05:302014-01-03T16:30:25+05:30PUBLISHEDhitopcat2

आमिर बोले, "ये डॉक्यूमेंट्री कभी रिलीज़ नहीं हुई लेकिन मेरी तमन्ना थी कि लोग इसे देखें. लगान में काम करना इसकी पूरी टीम के लिए ऐतिहासिक अनुभव था. हम चाहते थे कि वो अनुभव दर्शकों के सामने आए."

आमिर ने माना कि भारत में डॉक्यूमेंट्री देखने का ज़्यादा रिवाज़ नहीं है और आम दर्शक इससे दूर ही रहते हैं.

उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि लोगों का ये मिज़ाज बदले. लोग डॉक्यूमेंट्री भी देखें. दुनिया के कई मुल्कों में लोग बड़े चाव से डॉक्यूमेंट्री देखते हैं."

हिंदी फ़िल्मों के इतिहास की वो कौन सी फ़िल्म है जिस पर बनी डॉक्यूमेंट्री वो देखना चाहेंगे, आमिर ख़ान ने जवाब दिया, मुग़ले-आज़म.

फ़िलहाल आमिर ख़ान अपने टीवी शो 'सत्यमेव जयते' के अगले संस्करण को लेकर व्यस्त हैं. इसके अलावा वो इस साल के अंत में राजकुमार हीरानी की फ़िल्म 'पीके' में दिखेंगे.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>