सोनाक्षी के साथ काम करने से नर्वस रजनीकांत

इमेज स्रोत, AFP
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
अपनी आने वाली फ़िल्म लिंगा के सेट पर सोनाक्षी सिन्हा पहुंचती हैं. और सीधे रजनीकांत की तरफ़ बढ़ती हैं.
रजनीकांत को देखकर वो कहती हैं, "सर. ये मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है कि मैं आपके साथ काम कर रही हूं. लेकिन साथ ही मैं बहुत नर्वस भी हूं."
STYरजनीकांत जोक्स पर क्या हंसती हैं उनकी बेटी रजनीकांत जोक्स पर क्या हंसती हैं उनकी बेटी दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत पर कई सालों से तमाम चुटकुले चले आ रहे हैं जिनका उनके प्रशंसक भरपूर लुत्फ़ उठाते हैं. लेकिन ख़ुद रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत की इन जोक्स पर क्या प्रतिक्रिया रहती है. 2014-04-11T14:25:55+05:302014-04-14T07:26:17+05:30PUBLISHEDhitopcat2
ये सुनकर रजनीकांत कहते हैं, "अरे, नर्वस तो मैं हूं. तुम मेरे दोस्त की बेटी हो, और मैं तुम्हारे साथ इस फ़िल्म में हीरो हूं."
इतना कहते ही दोनों हंस पड़े और फिर एक आरामदायक माहौल बन गया.
STYजब रजनीकांत के लिए बेच दिया अपना घरजब रजनीकांत के लिए बेच दिया अपना घररजनीकांत कितने बड़े सुपरस्टार है, इसका अंदाजा उनके प्रशंसकों को देखकर ही लगता है. वो किसी भी हद तक जा सकते हैं. 'फ़ॉर दी लव ऑफ अ मैन' नाम की डॉक्युमेन्ट्री ऐसे ही लोगों पर बनी है. पढ़िए दिलचस्प कहानी.2014-02-14T18:21:41+05:302014-02-15T16:23:37+05:30PUBLISHEDhitopcat2 और अपने बीच हुई ये बातें सोनाक्षी सिन्हा ने मीडिया को बताईं, जब वो फ़िल्म 'हॉलीडे' के बारे में पत्रकारों से बात कर रही थीं.
'रजनी हैं कमाल'

रजनीकांत और STYशाहिद के सवाल पर आता है गुस्सा: सोनाक्षीशाहिद के सवाल पर आता है गुस्सा: सोनाक्षीमीडिया में अपने और शाहिद कपूर के बीच कथित नज़दीकियों को लेकर आ रही ख़बरों पर आख़िर फूटा सोनाक्षी सिन्हा का ग़ुस्सा और दी तीखी प्रतिक्रिया.2014-04-08T15:08:01+05:302014-04-10T06:43:11+05:30PUBLISHEDhitopcat2 के पिता शत्रुघ्न सिन्हा अच्छे दोस्त हैं और दोनों ने 80 के दशक में कुछ फ़िल्मों में साथ काम भी किया है.
रजनीकांत इससे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फ़िल्म 'रोबोट' में काम कर चुके हैं. ऐश्वर्या, रजनीकांत के क़रीबी मित्र अमिताभ बच्चन की बहू हैं.
रजनीकांत के बारे में सोनाक्षी कहती हैं, "वो तो बस कमाल हैं. कितने बड़े स्टार हैं लेकिन उनका बर्ताव सभी लोगों के लिए बिलकुल एक जैसा है. वो सबसे बड़े प्यार से मिलते हैं."
सोनाक्षी बताती हैं, "जब गाड़ी से जाते हैं तो चाहे कितने भी फैंस उन्हें क्यों ना घेर लें. गाड़ी का शीशा नीचे गिराकर सब लोगों को हाथ जोड़कर नमस्ते करते हैं. शायद इसी वजह से वो इतने बड़े स्टार हैं और अब भी उनकी कामयाबी का सफर जारी है."
भारतीय ड्रेस ही क्यों ?

इमेज स्रोत, AFP
सोनाक्षी सिन्हा ने अब तक ज़्यादातर फ़िल्मों में भारतीय परिधान ही पहने हैं इसकी क्या वजह है ?
सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं, "मैंने जोकर में वेस्टर्न ड्रेस पहने थे लेकिन अफ़सोस वो फ़िल्म किसी ने देखी ही नहीं. अब हॉलीडे में भी मैंने मॉडर्न कपड़े पहने हैं. उम्मीद है लोगों को मैं पसंद आऊंगी."
'हॉलीडे' में सोनाक्षी सिन्हा और STYमैं ज़रूर करूंगा सेक्स कॉमेडी: अक्षय कुमारमैं ज़रूर करूंगा सेक्स कॉमेडी: अक्षय कुमारअक्षय कुमार मानते है कि सेक्स कॉमेडी फ़िल्म करने का मतलब असल ज़िंदगी में वल्गर होना नहीं है. फ़िल्म 'हालीडे' के प्रमोशन में सोनाक्षी सिन्हा की भी ख़ूब तारीफ़ की.2014-05-20T16:28:26+05:302014-05-21T07:27:00+05:30PUBLISHEDhitopcat2 की मुख्य भूमिका है. इसके निर्देशक ए आर मुरुगदॉस हैं जो इससे पहले आमिर ख़ान को लेकर 'गजनी' बना चुके हैं.
फ़िल्म छह जून को रिलीज़ हो रही है.
अक्षय-सोनाक्षी की जुगलबंदी

इमेज स्रोत, Holiday
अक्षय कुमार के बारे में वो कहती हैं, "अक्षय का सेंस ऑफ़ ह्यूमर कमाल है. वो बड़े मज़ाकिया हैं. लेकिन ये फ़िल्म चरमपंथियों के स्लीपर सेल जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित है. तो इस फ़िल्म के सेट पर उन्होंने ज़्यादा मज़ाक नहीं किया है. वो गंभीर ही रहे हैं."
सोनाक्षी और अक्षय ने 'राऊडी राठौड़', 'जोकर' और 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई-दोबारा' जैसी फ़िल्मों में साथ काम किया है, जिसमें 'राऊडी राठौड़' को छोड़कर बाक़ी दोनों फ़िल्में फ़्लॉप रहीं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="ttps://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="ttps://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर पेज</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












