जब 'शहंशाह' मिले 'तलाइवा' से

मुंबई में रजनीकांत की फ़िल्म 'कोचेडियान' के म्यूज़िक लॉन्च पर पहुंचा पूरा बच्चन परिवार, साथ ही बॉलीवुड की कुछ और हस्तियों ने भी इस समारोह में शिरकत की.

वृंदा राय, ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन
इमेज कैप्शन, रजनीकांत की फ़िल्म 'कोचेडियान' के म्यूज़िक लॉन्च पर पूरा बच्चन परिवार पहुंचा. इस तस्वीर में (बाएं से) ऐश्वर्या राय की मां वृंदा राय, ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन.
जया बच्चन, वृंदा राय, ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन और रजनीकांत
इमेज कैप्शन, (बाएं से ) जया बच्चन, वृंदा राय, ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन और रजनीकांत.
अमिताभ बच्चन, रजनीकांत
इमेज कैप्शन, अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के बीच गहरी दोस्ती है. इससे पहले रजनीकांत की फ़िल्म 'रोबोट' का म्यूज़िक लॉन्च भी अमिताभ बच्चन ने ही किया था. रजनीकांत अमिताभ को अपनी प्रेरणा मानते हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन और रजनीकांत
इमेज कैप्शन, (बाएं से) ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन और रजनीकांत. रजनीकांत के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन 'रोबोट' (तमिल में 'इंदिरन') में काम कर चुकी हैं. रजनीकांत के प्रशंसक उन्हें 'तलाइवा (लीडर)' बुलाते हैं जबकि अमिताभ अपने प्रशंसकों के बीच 'शहंशाह' के नाम से जाने जाते हैं.
रजनीकांत
इमेज कैप्शन, रजनीकांत की फ़िल्म 'कोचेडियान' लंबे समय से बन रही है. अभी इसकी रिलीज़ डेट तय नहीं हुई है. ये फ़िल्म मोशन पिक्चर तकनीक के आधार पर बन रही है. इसमें किरदारों के असल चेहरे को एनिमेशन के साथ मिलाकर पेश किया जाएगा.
लता रजनीकांत और सौंदर्या रजनीकांत.
इमेज कैप्शन, रजनीकांत की पत्नी लता रजनीकांत (बाएं) और बेटी सौंदर्या रजनीकांत. सौंदर्या ही 'कोचेडियान' की निर्देशक हैं.
सुभाष घई, रजनीकांत और अनुपम खेर
इमेज कैप्शन, (बाएं से) निर्देशक सुभाष घई, रजनीकांत और अनुपम खेर.
काजोल
इमेज कैप्शन, 'कोचेडियान' के म्यूज़िक लॉन्च पर अभिनेत्री काजोल भी पहुंचीं.