'गंगनम स्टाइल': देखा गया दो अरब से अधिक बार

इमेज स्रोत, AP
दक्षिण कोरिया के रैपर साई का वीडियो 'गंगनम स्टाइल' को यूट्यूब पर दो अरब से अधिक बार देखा गया है. यूट्यूब पर इतनी बार देखा जाने वाला यह पहला वीडियो है.
यह वीडियो जुलाई 2012 में सामने आया था. <link type="page"><caption> इस वीडियो में</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?hl=en-GB&gl=GB&v=9bZkp7q19f0" platform="highweb"/></link> किए गए साई के डांस ने कुछ ही हफ्तों में पूरी दुनिया में अपनी धूम मचा दी.
<link type="page"><caption> 'गंगनम स्टाइल' के सिंगर को माँगनी पड़ी माफ़ी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2012/12/121210_psy_apologised_sdp.shtml" platform="highweb"/></link>
यूट्यूब पर दूसरा सबसे अधिक देखा गया वीडियो गायक जस्टिन बेबर का <link type="page"><caption> म्यूजिक ट्रैक 'बेबी'</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=kffacxfA7G4" platform="highweb"/></link> है. इसे अब तक एक अरब बार देखा जा चुका है .
36 वर्षीय साई के वीडियो के हिट होते ही इस गाने की नक़ल में कई गाने बनाने की कोशिश की गई है. इन गानों के प्रशंसकों में फिलीपींस की जेल के कैदियों से लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून तक हैं.
गंगनम स्टाइल को पूरी दुनिया में मिली सराहना के बाद साई का दूसरा संगीत ट्रैक 'जेंटलमैन' को भी यूट्यूब बहुत सराहा गया है. इसे अब तक यह लगभग 70 करोड़ बार देखा जा चुका है.
'जेंटलमैन' के नाम एक दिन में यूट्यूब पर एक दिन में सबसे अधिक बार देखे जाने का रिकॉर्ड है. इस वीडियो को रिलीज़ होने के दिन ही तीन करोड़ 80 लाख लोगों ने देखा था.
अपने ही गाने से होड़

इमेज स्रोत, AP
यूट्यूब पर सबसे अधिक देखे जाने वाले शीर्ष 15 वीडियो में तीन वीडियो साई के हैं.
जस्टिन बेबर के वीडियो 'बेबी' के बाद यूट्यूब पर तीसरा सबसे अधिक बार देखा जाने वाला वीडियो '<link type="page"><caption> चार्ली बिट माई फिंगर</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=_OBlgSz8sSM" platform="highweb"/></link>' है. इसे इकहत्तर करोड़ से अधिक हिट्स मिल चुके हैं.
साई ने पिछले साल अमरीका, यूरोप और एशिया के विभिन्न देशों में लाइव शो किए.
<link type="page"><caption> 'गंगनम स्टाइल' के बाद साई का नया वीडियो भी सुपरहिट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/04/130415_psy_gentleman_dp.shtml" platform="highweb"/></link>
साई से जब पूछा गया कि क्या वह खुद गंगनम स्टाइल का रिकॉर्ड तोड़ सकेंगे तो उन्होंने कहा, "अब समस्या यह है कि मेरा म्यूज़िक वीडियो मुझसे भी ज़्यादा लोकप्रिय हो चुका है. यानी अब मैं अपने पहले वीडियो से प्रतिस्पर्धा कर रहा हूँ और मुझे अपने ही वीडियो को हराना है."
कुछ समय पहले यूट्यूब का कहना था कि इस वीडियो को औसतन सात से दस लाख लोग रोज़ देखते हैं.
'गंगनम स्टाइल' वीडियो में साई कुछ इस अंदाज़ में नृत्य कर रहे हैं जैसे कि वह घोड़े पर सवार हों और घोड़े की लगाम उनके हाथ में है.
'गंगनम स्टाइल' को एमटीवी यूरोप संगीत पुरस्कार भी मिला था. इसके अलावा यह गीत अट्ठाइस देशों के संगीत चार्ट में नंबर वन रह चुका है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












