'गंगनम स्टाइल' के बाद साई का नया वीडियो भी सुपरहिट

दक्षिण कोरिया के ‘ <link type="page"><caption> गंगनम स्टाइल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2012/12/121221_international_others_gagnam_video_sm.shtml" platform="highweb"/></link>’ स्टार साई के नए म्यूज़िक वीडियो ने <link type="page"><caption> यू ट्यूब</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/09/120924_youtube_india_court_fma.shtml" platform="highweb"/></link> पर एक दिन में सर्वाधिक हिट का नया रिकॉर्ड बनाया है.
साई के इस डांस वीडियो ‘जेंटलमेन’ को शनिवार शाम जारी किया गया और ये ख़बर लिखे जाने तक इसे यू ट्यूब पर पांच करोड़ हिट मिल चुके हैं.
हालांकि इस वीडियो में साई महिलाओं और लड़कियों के साथ कुछ बेहद 'अजीबोगरीब' हरकतें करते दिखाई दे रहे हैं. और यूट्यूब पर इस वीडियो को देखने वाले कई लोगों को ये बात नागवार भी गुज़र रही है.
शायद इसी वजह से इस वीडियो को एक लाख से भी ज़्यादा लोगों ने नापसंद भी किया है. एक दृश्य में साइ लड़की को बैठने के लिए कुर्सी ऑफर करते हैं और वो जैसे ही बैठने वाली होती है वो कुर्सी हटा देते हैं, और फिर लड़की के गिरने के बाद हंसने लगते हैं.
वीडियो में उन्होंने कुछ और भी ऐसी हरकतें की हैं जिन्हें यहां बयान नहीं किया जा सकता.
गंगनम स्टाइल से हुए लोकप्रिय
पहले 24 घंटों में इस वीडियो को लगभग दो करोड़ हिट मिले जो कि एक रिकॉर्ड है. इससे पहले ये रिकॉर्ड मई 2012 में आए कनाडा के जस्टिन बीबर के वीडियो ‘ब्वॉयफ्रैंड’ के नाम था जिसे यू ट्यूब पर एक दिन में 80 लाख हिट मिले थे.

‘जेंटलमेन’ के वीडियो में साई ने काला चश्मा पहन रखा है जो कि अब उनकी पहचान बन चुका है.
वीडियो में दिखाया गया है कि साई दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में जगह-जगह घूमकर अपनी विशिष्ट शैली में डांस कर रहे हैं.
ये सोमवार को फ्रांस, कनाडा, न्यूजीलैंड, डेनमार्क और स्वीडन सहित कई देशों में आईट्यूंस स्टोर्स में टॉप टेन गीतों में शामिल हो चुका है. फिनलैंड में भी ये गीत टॉप पर है.
इससे पहले आए साई के वीडियो ‘गंगनम स्टाइल’ को यू ट्यूब पर अब तक 1.5 अरब से अधिक हिट मिल चुके हैं.
उनके डांस को दुनियाभर में इतना पसंद किया गया था और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून भी ख़ुद को उनके स्टाइल में थिरकने से नहीं रोक पाए थे.












