लता मंगेशकर ने हार्ट अटैक की अफ़वाहों को बकवास बताया

आशा भोसले, लता मंगेशकर

इमेज स्रोत, Lata Calander

सोशल मीडिया पर प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर से संबंधित एक ग़लत ख़बर ने उनके प्रशंसकों के होश उड़ा दिए.

दरअसल ट्विटर पर अचानक बुधवार को अफ़वाह फैल गई कि लता मंगेशकर को ज़बरदस्त दिल का दौरा पड़ा. और ये ख़बर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई.

कई मीडिया संस्थानों में इस बात की जानकारी के लिए फ़ोन भी आने लगे.

ख़ुद लता मंगेशकर इन ख़बरों से हैरान रह गईं और उन्होंने ट्विटर पर अपने चाहने वालों के लिए लिखा, "नमस्कार. मेरी तबियत के बारे में अफ़वाहें फैल रही हैं. लेकिन मैं बता दूं कि आप लोगों के प्यार और दुआओं से मैं बिलकुल ठीक हूं."

लता मंगेशकर के परिवार के सदस्यों ने भी बताया कि लता बिलकुल ठीक हैं और अपने परिवार के साथ बड़े आराम से हंसी-मज़ाक कर रही हैं.

जैकी भागनानी का 'अल्प ज्ञान'

जैकी भागनानी, नेहा शर्मा

जैकी भागनानी आने वाली फ़िल्म 'यंगिस्तान' में एक युवा प्रधानमंत्री का रोल निभा रहे हैं. कहा जा रहा है कि उनका रोल राहुल गांधी के किरदार से प्रभावित है.

जब बीबीसी ने इस फ़िल्म के बारे में उनसे बात की तो जैकी तपाक से बोले, "मुझे राजनीति के बारे में सब कुछ पता है. आप मुझसे सब कुछ पूछ सकते हो."

ऐसा कहने के बाद जैकी ने राजनीति के बारे में अपने ज्ञान का परिचय देते हुए कहा, "देखिए राहुल गांधी असल ज़िंदगी में सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं और मैं फ़िल्म में युवा प्रधानमंत्री बना हूं. इस नाते आपको ज़रूर मेरे किरदार की राहुल गांधी से समानता लग सकती है."

जैकी की नज़रों में राहुल गांधी 'देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री' हैं. राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री कब बने इसका जवाब शायद जैकी भागनानी ही बेहतर तरीक़े से दे पाएं.

चला आसिफ़ हीरो बनने

मोहम्मद आसिफ़

इमेज स्रोत, AFP

मैच फ़िक्सिंग के आरोप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम से निलंबित तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ़ अब बॉलीवुड के चक्कर काट रहे हैं.

उन्हें फ़िल्मों के प्रस्ताव मिलने भी लगे हैं और जल्द ही वो ‘इंडिया में लाहौर’ नाम की एक हिंदी रोमांटिक कॉमेडी में नज़र आएंगे.

आसिफ़ कहते हैं, "अभिनय मेरा दूसरा करियर है जहां मुझे लोगों से वैसा ही प्यार मिलेगा जैसा क्रिकेट में मिला."

मोहम्मद आसिफ़ कुछ साल पहले पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक के बॉयफ़्रेंड भी रह चुके हैं.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)