पद्म पुरस्कार 'विवाद' पर लता मंगेशकर नाराज़

लता मंगेशकर क्यों और किससे हो गईं नाराज़, दीपिका पादुकोण ने किसे कर दिया इनकार और कैसे सचिन तेंदुलकर की धूम मचेगी धूम-3 में कैसे मचेगी सचिन तेंदुलकर की धूम. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.
लता मंगेशकर नाराज़
ख़बरों के मुताबिक़ गायिका लता मंगेशकर ने पद्म पुरस्कारों के लिए अपनी छोटी बहन उषा मंगेशकर और गायक सुरेश वाडेकर के नाम की सिफ़ारिश की. लेकिन इस बात का मीडिया में जिस तरह से प्रसारण हुआ उससे वो नाराज़ हैं और उन्होंने ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.
लता मंगेशकर ने लिखा, "हर साल पद्म पुरस्कारों की समिति का ख़त मेरे पास आता है जिसमें वो मेरी पसंद पूछते हैं. मैं अब तक कई लोगों का नाम भेज चुकी हूं. उषा मंगेशकर पिछले 50 सालों से गा रही हैं और असमी, गुजराती, हिंदी, मराठी समेत कई भाषाओं में गा चुकी हैं. उनके गाने बेहद मशहूर हैं."
उन्होंने आगे लिखा है, "उसी तरह से सुरेश वाडेकर जी पिछले 40 सालों से गा रहे हैं. जिनके संगीत विद्यालय भारत ही नहीं अमरीका और यूएई जैसे देशों में भी हैं. अगर मैंने ऐसे सर्वगुण संपन्न गायकों का नाम सुझाया तो इसमें गलत क्या है. मुझे पद्म पुरस्कार समिति का ख़त आता है इसलिए मैं सुझाव देती हूं. लेकिन आइंदा से मैं कोई सुझाव नहीं दूंगी."
(लता मंगेशकर पर अमिताभ बच्चन)
दीपिका का सुभाष घई को इनकार

अपनी आने वाली फ़िल्म 'कांची' में एक आइटम गीत के लिए फ़िल्मकार सुभाष घई ने दीपिका पादुकोण को प्रस्ताव दिया लेकिन दीपिका ने ये करने से इनकार कर दिया है.
सूत्रों के मुताबिक़ कांची में अहम भूमिका निभा रहे ऋषि कपूर ने इस गीत के लिए दीपिका का नाम सुझाया था.
ये और ज़्यादा हैरत की बात है क्योंकि जिस वक़्त दीपिका पादुकोण और ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर के कथित रोमांस की ख़बरें मीडिया की सुर्खियां बनी हुई थीं उन दिनों ये ख़बरें भी आती रहती थीं कि ऋषि कपूर, दीपिका को नापसंद करते हैं.
बहरहाल अब सुभाष घई इस गाने के लिए किसी नए चेहरे की तलाश में हैं. फ़िल्म में नई अभिनेत्री मिस्टी मुख्य भूमिका में दिखेंगी. मिथुन चक्रवर्ती फ़िल्म में नकारात्मक भूमिका में दिखेंगे.
सचिन की 'धूम'

आमिर ख़ान की आने वाली फ़िल्म 'धूम-3' का शीर्षक गीत क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को समर्पित किया जाएगा. यशराज बैनर ने इस बात का ऐलान किया है.
साथ ही यशराज बैनर ने मुंबई में होने वाले भारत वेस्ट इंडीज़ मैच को देखने के लिए बीसीसीआई से अनुमति भी मांगी है
अगर सब कुछ ठीक रहा तो आमिर ख़ान समेत फ़िल्म की पूरी स्टारकास्ट सचिन तेंदुकर के इस आख़िरी टेस्ट मैच को देखने स्टेडियम पहुंचेगी.
फ़िल्म के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य और लीड एक्टर आमिर ख़ान सचिन के बहुत बड़े प्रशंसक हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












