इश्क़ जताने के लिए रियलिटी शो की ज़रूरत नहीं: गौहर ख़ान

इमेज स्रोत, Colors
गौहर ख़ान और कुशाल टंडन रियलिटी शो 'बिग बॉस' में साथ नज़र आए. शो के दौरान दोनों एक दूसरे के नज़दीक आए. शो तो ख़त्म हुआ लेकिन दोनों की नज़दीकियां जारी रहीं.
अब एक बार फिर से ये दोनों एक और रियलिटी शो 'ख़तरों के खिलाड़ी' में नज़र आने वाले हैं जो 22 मार्च को शुरू होगा.
कुशाल के साथ नज़दीकियों पर गौहर ने मीडिया से कहा, "ये सही है कि हमारे इश्क़ की शुरुआत एक रियलिटी शो में हुई. लेकिन अब मामला ख़ासा निजी हो चुका है."
वे कहती हैं, "अब हमें एक दूसरे के प्रति प्यार दर्शाने के लिए किसी रियलिटी शो की ज़रूरत नहीं. ख़तरों के खिलाड़ी में हमारा साथ आना महज़ एक इत्तेफ़ाक़ है."
'ख़ूबसूरत अनुभव'

इमेज स्रोत, AFP
गौहर ने कहा कि उनके लिए 'रिलेशनशिप' में रहना एक ख़ूबसूरत अनुभव है लेकिन वो इसे निजी ही बनाए रखना चाहती हैं.
गौहर को पब्लिक प्लेटफ़ॉर्म पर अपने प्यार को जताना पसंद नहीं.
कुशाल के बारे में गौहर ने कहा, "वो एक बेहतरीन इंसान हैं. जब भी मुझे उनकी ज़रूरत होती है वो मेरे लिए मौजूद होते हैं. शो के दौरान स्टंट करने में भी वो मेरी मदद करते हैं."
टीवी के अलावा गौहर ख़ान रॉकेट सिंह 'सेल्समैन ऑफ़ द ईयर', 'इशकज़ादे' और 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' जैसी फ़िल्में कर चुकी हैं.
वो अपनी एक और फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं जो जल्द ही रिलीज़ होगी.
'ख़तरों के खिलाड़ी

इमेज स्रोत, AFP
'ख़तरों के खिलाड़ी' के पांचवे संस्करण में गौहर और कुशाल के अलावा दयानंद शेट्टी, सलमान युसुफ़ ख़ान, मुग्धा गोडसे और रणवीर शौरी जैसे कलाकार प्रतियोगी हैं.
मशहूर अमरीकी शो 'फ़ीयर फ़ैक्टर' से प्रभावित ख़तरों के खिलाड़ी के पांचवे संस्करण की मेज़बानी फ़िल्मकार रोहित शेट्टी कर रहे हैं.
गौहर के मुताबिक़ वो शो के अब तक के सर्वश्रेष्ठ मेज़बान हैं जो प्रतियोगियों को सही तरीके से प्रोत्साहित करते हैं.
रोहित से पहले इस शो को अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारे होस्ट कर चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












