किसने किया एकता कपूर को प्रपोज़

इमेज स्रोत, hoture
फ़िल्म रागिनी एमएमएस 2 के प्रमोशन के लिए एकता कपूर और सनी लियोनी कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स पर गए.
जहाँ कपिल शर्मा ने वहां बैठे दर्शको से सवाल जवाब किये. इस बातचीत में एक युवक ऐसा था जो एकता कपूर का फ़ैन था और उसने एकता कपूर को स्टेज पर आकर प्रोपोज़ किया.
इस युवक ने एकता को पहले एकता मैडम और फिर मेरी ऐकू कह कर पुकारा. एकता कपूर ने जवाब में उसे सनी लियॉन को पटाने को कहा, पर फिर भी वो युवक माना नहीं.
शो के बाद पता चला कि वो लड़का एक्टर बनने की चाह में एकता कपूर को पटाने की कोशिश कर रहा था.
‘गुलाब गैंग’ पर चुप्पी

इमेज स्रोत, Gulab Gang
गुलाब गैंग की रिलीज़ पर रोक लग गई है लेकिन फ़िल्म से जुड़ा कोई भी शख़्स इस बारे में बात करने के लिए तैयार नहीं है.
बीबीसी ने फ़िल्म निर्माता अनुभव सिन्हा से फ़ोन पर बात की तो उनका कहना था,‘‘मैं इस बारे मे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता क्योंकि मामला कोर्ट में है.’’
फ़िल्म का जन संपर्क संभालने वाली टीम का भी कहना है कि कोर्ट का स्टे लग गया है इस वजह से मसले पर किसी तरह का बयान जारी नहीं किया जाएगा.
पाकिस्तान में नहीं होगा टोटल सियापा का प्रीमियर

इमेज स्रोत, Total Siyapa
इस हफ़्ते आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म टोटल सियापा का कराची में होने वाला प्रीमियर रद्द हो गया है.
ये फ़िल्म का एक स्पेशल प्रीमियर शो था जहाँ अली सहित फ़िल्म से जुड़े कई कलाकारों के होने की उम्मीद थी पर अब इस प्रीमियर को रद्द कर दिया गया है.
ज़रूरी रज़ामंदी ना मिलने की वजह से कराची के सिनेमा हॉल को ये फ़ैसला लेना पड़ा.
अली ज़फर की पाकिस्तान में ज़बरदस्त लोकप्रियता है और इसी बात के मद्देनज़र फ़िल्म निर्माताओं ने फ़िल्म का पहला प्रीमियर कराची में करने की सोची थी.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












