भाग मिल्खा भाग के नाम रहा फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड 2013

- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
महान धावक मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी फ़िल्म 'भाग मिल्खा भाग' 59वें आइडिया फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स समारोह में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म समेत सबसे ज़्यादा पुरस्कार जीतने में सफल रही.
भाग मिल्खा भाग के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और इसी फ़िल्म में मिल्खा सिंह का किरदार निभाने वाले फ़रहान अख़्तर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया.
इसके अलावा 'गोलियों की रासलीला' में अभिनय के लिए दीपिका पादुकोण को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. इसी फ़िल्म में दीपिका की माँ का किरदार निभाने वाली सुप्रिया पाठक को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.
वहीं सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता का पुरस्कार नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को फ़िल्म 'द लंचबॉक्स' में बेहतरीन अभिनय के लिए दिया गया.
फ़िल्म 'द लंचबॉक्स' के निदेशक रितेश बत्रा को निर्देशन के लिए दो पुरस्कार मिले.
संगीत
जीत गांगुली, मिथुन और अंकित तिवारी को फ़िल्म 'आशिक़ी 2' के लिए सर्वेश्रेष्ठ संगीतकार का पुरस्कार दिया गया. इस पुरस्कार के लिए शंकर एहसान और एआर रहमान की जोड़ी भी दावेदार थी.
वहीं पुरुष वर्ग में सर्वेश्रेष्ठ पार्श्वगायक का पुरस्कार अरिजित सिंह को फ़िल्म आशिक़ी का गाना 'तुम ही हो' और महिला वर्ग में फ़िल्म लुटेरा के लिए 'सँवार लूँ' गीत गाने वाली पार्श्वगायिका मोनाली ठाकुर को दिया गया.
दक्षिण भारतीय सुपरस्टार धनुष को फिल्म रांझणा में बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ डेबू अवार्ड दिया गया.
बीते ज़माने की मशहूर अभिनेत्री तनुजा को लाइफ़टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाज़ा गया. तनुजा को ये पुरस्कार मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन के हाथों दिया गया.
मुंबई में आयोजित पुरस्कार समारोह में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित और कैटरीना कैफ़ ने कार्यक्रम भी पेश किए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












